Kulti : 127 टॉपरों को सम्मानित किया गया
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल नगर निगम द्वारा आज कुल्टी अंचल के स्कूलों के टॉपरों को सम्मानित किया गया। इस दौरान आसनसोल नगरनिगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, उप मेयर अभिजीत घटक, वसीमुल हक, एमएमआईसी गुरुदास चटर्जी, इंद्राणी मिश्रा, सुब्रत अधिकारी, सचिव शुभोजीत बोस और पार्षदों न कुल्टी क्लब में आयोजित कार्यक्रम में आसनसोल नगर निगम इलाके के 22 स्कूलों के सीबीएससी आईसीएससी के 127 उत्तीर्ण छात्र- छात्राओं को सम्मानित किया ।
चैयरमेन ने कहा कि हमारे राज्य में हमारे जिले का रिजल्ट ज्यादा अच्छा नहीं है, इसे और बेहतर करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि वह हमेशा विद्यार्थियों के साथ है उन्होंने कहा कि बच्चों और अभिभावकों दोनों को ही पढ़ाई लिखाई को लेकर और ज्यादा संजीदा होने की आवश्यकता है ताकि सिलपंचल का रिजल्ट और बेहतर करना है। वही डिप्टी मेयर अभिजीत घटक ने कहा कि हर साल की तरह इस साल भी माध्यमिक और उच्च माध्यमिक में अच्छे नंबरों से उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया उन्होंने कहा कि ऐसा करके आसनसोल नगर निगम इन विद्यार्थियों की हौसला अफजाई करना चाहता है उन्होंने कहा कि 17 तारीख को आसनसोल बर्नपुर क्षेत्र के बच्चों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था रानीगंज क्षेत्र में भी इस तरह का आयोजन 24 को होगा इस तरह के आयोजनों से बच्चों की होती है और इस साल प्रदेश स्तर पर क्षेत्र का रिजल्ट अच्छा नहीं हुआ हो तो आने वाले समय में बेहतर जरूर होगा
वही डिप्टी मेयर वसीम उल हक ने कहा कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए बच्चों को उज्जवल भविष्य की ओर ले जाने के लिए विद्यार्थियों के भविष्य को सुधारने के लिए कई योजनाएं बनाई हैं जैसे स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड उच्च शिक्षा मिलती है 12वीं में पढ़ने में बच्चों को कोई असुविधा ना हो इसलिए मोबाइल और टैब का इंतजाम किया जाता है वसीम उल हक ने कहा इन सब के पीछे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की एक ही सोच है कि यह बच्चे जो कि इस प्रदेश का भविष्य है वह पढ़ाई लिखाई में किसी से पीछे न रहें ताकि आने वाले समय में इस प्रदेश का भविष्य और उज्जवल हो