Asansol Municipal Corporation पार्षदों का भत्ता, अस्थायी कर्मियों का वेतन बढ़ा
बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asansol News In Hindi ) आसनसोल नगर निगम ( Asansol Municipal Corporation ) में आज बोर्ड मीटिंग हुई बोर्ड मीटिंग में कई जरूरी फैसले लिए गए आज की बोर्ड मीटिंग के बारे में जानकारी देते हुए चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि आज की बोर्ड मीटिंग में कई जरूरी फैसले लिए गए इनमें नगर निगम के कैजुअल कर्मियों की वेतन वृद्धि पर लगाई गई इसके साथ ही जो काउंसलर हैं उनके भत्ते को बढ़ाया गया इसके साथ ही अमृत दो परियोजना पर भी बातचीत हुई




शहर के विकास के लिए 184 बिल्डिंग प्लान को पास किया गया इसके साथ ही आने वाले मोहर्रम के त्यौहार के मद्देनजर पानी और साफ-सफाई कॉपी करने पर चर्चा हुई ताकि किसी को भी कोई असुविधा ना हो अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि आज की बोर्ड मीटिंग में बी एस यू पी परियोजना को लेकर भी चर्चा हुई इस परियोजना को लेकर कुछ पार्षदों ने कई समस्याओं की बात कही थी लेकिन आज की बैठक में इन समस्याओं को दूर करके लोगों की सहूलियत के लिए उन घरों के निर्माण को पूरा करने पर फैसला हुआ उन्होंने बताया कि बैठक की शुरुआत दिवंगत पार्षदों और अन्य गणमान्य व्यक्तियों के निधन पर शोक व्यक्त किया गया एमआईसी बैठक में जो प्रस्ताव लिए गए थे आज की बैठक में उन प्रस्तावों को पारित किया ताकि शहर के विकास को गति प्रदान की जा सके।
बताया जाता है कि पार्षदों का भत्ता बढ़ाकर 10 हजार कर दिया गया। वहीं अस्थायी कर्मियों में 200 रुपये से लेकर 5 हजार रुपये तक की वृद्धि की गई है। गुलाम सरवर और रणबीर सिंह ने इसके लिए मेयर को धन्यवाद देते हुए कहा कि वह लोग लंबे समय से यह मांग कर रहे थे, जिसे मेयर ने पूरा किया।बैठक में मेयर बिधान उपाध्याय, उपमेयर अभिजीत घटक, वसीम उल हक, मेयर परिषद सदस्य गुरुदास चटर्जी, इंद्राणी मिश्रा, पार्षद जीतू सिंह, गुलाम सरवर, आमना खातून आदि मौजूद रहे।