ASANSOL VANDE BHARAT HOWRAH – PATNA जल्द, BJP सांसद ने किया ट्वीट
बंगाल मिरर, आसनसोल : ASANSOL VANDE BHARAT HOWRAH – PATNA जल्द, BJP सांसद ने किया ट्वीट। आसनसोल होकर एक और वंदे भारत चलेगी। रांची – हावड़ा वंदे भारत का रूट और टाइम टेबल तय होने के बाद अब हावड़ा और पटना के बीच वंदे भारत जल्द पटरी पर दौड़ेगी।
बीजेपी सांसद डा. निशिकांत दुबे ने ट्वीट किया है कि देवघर बाबा बैद्यनाथ जी आनेवाले श्रद्धालुओं को माननीय प्रधानमंत्री @narendramodi जी का तोहफ़ा,इसी महीने प्रधानमंत्री जी पटना-हावड़ा बंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर शुरू करेंगे ।रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी @AshwiniVaishnaw को बहुत बहुत बधाई ।देवघर से अब हमलोग मात्र 2.30 घंटे में पटना और हावड़ा जा सकेंगे।
हावड़ा और पटना के बीच यह पहली हाई स्पीड ट्रेन होगी। अभी साधारण ट्रेनों के अलावा हावड़ा और पटना के बीच जनशताब्दी एक्सप्रेस चलती है। इन सभी ट्रेनों में हावड़ा और पटना के बीच काफी संख्या में यात्री यात्रा करते हैं। ऐसे में वंदे भारत शुरू होने से हावड़ा और पटना के बीच लगनेवाले समय में बचत होगी। यह तय है कि यह ट्रेन आसनसोल होकर ही गुजरेगी। इसका ठहराव आसनसोल, जसीडीह आदि स्टेशनों पर हो सकता है।