ASANSOL

राज्य पुलिस के 6 इंस्पेक्टरों का तबादला, ADPC का एक

बंगाल मिरर, एस सिंह : राज्य पुलिस के चार आईपीएस के बाद छह इंस्पेक्टरों के तबादले का भी निर्देश जारी किया गया है। आसनसोल – दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट में भी एक फेरबदल हुआ है। राज्य पुलिस के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर द्व्रारा छह इंस्पेक्टरों के तबादले का निर्देश जारी किया गया है।निर्देश के अनुसार करीमपुर के सीआई सिकंदर आलम को करीमपुर का थाना प्रभारी नियुक्त किया गया। वहीं करीमपुर के थाना प्रभारी रहे पिन्टू सरकार को मुर्शिदाबाद डीआईबी, एमटीएफ का इंस्पेक्टर नियुक्त किया गया है।

आसनसोल – दुर्गापुर पुलिस के इंस्पेक्टर तापस कुमार दास को करीमपुर का सीआई नियुक्त किया गया है। मुर्शिदाबाद के डीआईबी, एमटीएफ इंस्पेक्टर सौम्यजीत मल्लिक को मालदा के कालियाचक थाना का प्रभारी नियुक्त किया गया है। कालियाचक के थाना प्रभारी रहे उदय शंकर घोष की वापसी वर्षों बाद आसनसोल – दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट में हुई है। हावड़ा जीआरपी के इंस्पेक्टर तुहिन विश्वास को पूर्व मिदनापुर के नंदीग्राम का थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *