Asansol : चिंगारी से लगी आग, सब इंस्पेक्टर की मौत
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल साउथ थाना क्षेत्र के आसनसोल गांव नतूनपाड़ा में आग में झुलसने से एक व्यक्ति मौत हो गई। मृतक की पहचान अमल भट्टाचार्य (58) के रूप में हुई । जो आसनसोल- दुर्गापुर पुलिस के सब-इंस्पेक्टर थे। वह किराये के मकान में रहते थे। बुधवार की देर रात मकान मालिक ने देखा कि जिस कमरे में एसआई अमल भट्टाचार्या रहते थे, वहां से धुआं निकल रहा था। उसने आसनसोल दक्षिण थाने को इसकी सूचना दी।
पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी तो देखा कि घर का सारा सामान जल चुका था। एसआई आग में बुरी झुलसे थे तुरंत आसनसोल जिला अस्पताल लाया गया जहां डाक्टर ने उनकी जांच की और उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस को अनुमान है कि
सिगरेट की आग किसी तरह बिस्तर पर गिरने के कारण यह घटना घटी। पुलिस को उसके सबूत मिल गये। मुझे कोई शिकायत नहीं है। परिजनों की ओर से कोई शिकायत नहीं की गई है।