RANIGANJ-JAMURIA

Steel Plant में हादसा श्रमिक की मौत

बंगाल मिरर, जामुड़िया : जामुड़िया औद्योगिक क्षेत्र के ईखड़ा इलाके के वार्ड 7 स्थित मान एंड पावर प्लांट लिमिटेड कारखाना में दुर्घटना में श्रमिक की मौत। इस घटना से पूरे कारखाने में अफरा तफरी मच गई। जानकारी के अनुसार घटना शुक्रवार सुबह जब चार ठीका श्रमिक क्रेन में हवा भरने समय ठीक उसी समय चक्का ब्लास्ट करने से बोल्डर से एक लक्ष्मण नामक श्रमिकों का घटनास्थल पर मौत हो गया जबकि तीन अन्य ठेका मजदूर घायल हो गए आनन-फानन में उसे दुर्गापुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां ठेका श्रमिक का इलाज चल रहा है

इस संबंध में जामुड़िया आईएनटीटीयूसी अध्यक्ष प्रभात बनर्जी ने बताया घटना की सूचना पाकर कारखाना में गया था एवं कारखाना प्रबंधन से जानकारी हासिल किया की मान स्टील का नया एक प्लांट तैयार हो रहा है उस जगह क्रेन की मदद से सेड कार्य चल रहा था उसी क्रम में क्रेन के गाड़ी के चक्के में हवा जरा था उसी समय कोई कारण चक्का ब्लास्ट का जाता है एवं उसका बोल्डर सामने में एक ठीका श्रमिक को लगने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई एवं 3 लोगों को दुर्गापुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया

स घटना को लेकर हम लोगों ने कारखाना प्रबंधन को इस घटना की जांच की मांग की है तथा मृतक एवं घायलों को उचित मुआवजा दिया इस विषय पर अवगत कराया गया है अगर मृतक एवं घायलों को उचित मुआवजा नहीं मिलता है तो हमलोग कारखाना को जाम करते हुए बड़ा आंदोलन करेंगे। इस घटना के संबंध में मान स्टील और पावर लिमिटेड कारखाने प्रबंधन से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि क्रेन के चक्का ब्लास्ट करने से दुर्घटना घटी है जिसमें एक ठेका श्रमिक मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए हैं उनका इलाज दुर्गापुर के निजी अस्पताल में हो रही है और सरकारी नियम के अनुसार मृतक के आश्रित को मुआवजा दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *