SAIL ISP Burnpur में खुलेगा CBSE स्कूल, EOI जारी
कर्मियों की मांग स्कूल में आईएसपी कर्मचारियों को रियायत की हो व्यवस्था
बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर : बर्नपुर स्थित स्टील ऑथरिटी ऑफ इंडिया ( SAIL ) के इस्को स्टील प्लांट द्वारा सीबीएसई स्कूल संचालित करने के लिए ईओआई ( एक्सप्रेशन आफ इंटरेस्ट ) जारी किया गया है। सेल आईएसपी द्वारा सीबीएसई माध्यम स्कूल संचालित करने के लिए ट्रस्ट, संगठन, स्कूल ट्रस्ट, सोसाइटी या संस्थान निर्धारित मानदंडों के अनुसार आवेदन कर सकते हैं।














वहीं ईओआई जारी होने के बाद कर्मचारियों की ओर से मांग उठ रही है। स्कूल के नाम पर लूट न मचे इसका ख्याल रखा जाना चाहिए। जिस तरह से रांची में संचालित डीपीएस द्वारा सेल कर्मियों को रियायत दी जाती है। उसी तरह से यहां भी रियायत की व्यवस्था होनी चाहिए। ऐसा न हो ट्रस्ट की आड़ में कुछ लोग निजी स्वार्थ साधे और हजारों कर्मचारियों को भारी भरकम फीस चुकानी पड़े।
- युवा व्यवसायी व समाजसेवी आशीष पटेल ने विभिन्न स्थानों पर फहराया गया तिरंगा
- बंगाल एनर्जी लिमिटेड में ‘BEL कप 25-26’ का भव्य समापन, 3000 कर्मचारियों और उनके परिवारों संग मना उत्सव
- Asansol North Point School में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस
- बंगाल एनर्जी लिमिटेड खड़गपुर प्लांट में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस
- रानीगंज रोटरी क्लब ने समाज के कई पेशेवर व्यवसायिक लोगों को उत्कृष्ट कार्यो के लिए सम्मानित किया







