ASANSOL

Asansol जिला अस्पताल के पेड़ पर चढ़ा विक्षिप्त, दमकलकर्मियों ने उतारा

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल स्टेशन में उत्पात मचाने के बाद अब  मानसिक रूप से बीमार वहीं  व्यक्ति शनिवार आसनसोल जिला अस्पताल से भाग निकला। वह अस्पताल परिसर के पेड़ पर जा चढ़ा। इससे अस्पताल में अफरातफरी मची रही। स्टेशन में पकड़े जाने के बाद उसका आसनसोल जिला अस्पताल में इलाज चल रहा था। 

लेकिन वह सुबह एक सुरक्षा कर्मी को मारकर अस्पताल से निकल गया। जब उसका पीछा किया गया तो वह एक ऊंचे पेड़ पर चढ़ गया। लाख कोशिशों के बावजूद जब उसे नीचे उतारा नहीं जा सका तो आखिरकार दमकल को खबर दी गई। दमकल के कर्मी मौके पर पहुंचकर काफी जद्दोजहद के बाद उस व्यक्ति को पेड़ से उतारा जा सका। घटना से पूरे आसनसोल जिला अस्पताल परिसर में खलबली मच गई।

Leave a Reply