ASANSOL-BURNPUR

Burnpur : विभिन्न वार्डों में मेयर ने किया विकास कार्यों का उद्घाटन

बंगाल मिरर एस सिंह, बर्नपुर : रविवार को आसनसोल के मेयर विधान उपाध्याय बानपुर के विभिन्न भागों में नगर निगम द्वारा किए गए विकास कार्यों का उद्घाटन किया इस मौके पर पूर्व चेयरमैन शिवानंद बावरी पार्षद अक्षय घोष पार्षद अनूप माजी, गुरमीत सिंह श्रावणी विश्वास आदि उपस्थित थे।

मेयर ने वार्ड 97 में कम्युनिटी हॉल वार्ड संख्या 78 और 106 में सामुदायिक शौचालय का उद्घाटन किया इस मौके पर मेयर विधान उपाध्याय ने कहा कि नगर निगम द्वारा सीमित संसाधनों के साथ नागरिकों को बेहतर सेवा देने का पूरा प्रयास किया जा रहा है नागरिकों का भी दायित्व बनता है कि वह नगर निगम का सहयोग करें कानून का पालन कर कोई भी कार्य करें

उन्होंने लोगों से अपील की की डेंगू को लेकर सचेत और जागरूक रहें किसी तरह के लापरवाही ना बढ़ाते नगर निगम के कर्मियों का सहयोग करें अपने आसपास का वातावरण साफ सुथरा रखें बुखार होने पर अस्पताल में जाएं चिकित्सक से इलाज कारण अपने मनमर्जी तरीके से दवा न ले।

Leave a Reply