Asansol Station : Hotel Payel Inn का उद्घाटन, मॉल जल्द
बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asansol Hotel Payel Inn का उद्घाटन, मॉल जल्द ) आसनसोल रेलवे स्टेशन के निकट होटल पायल इन, देस परदेस रेस्टोरेंट तथा बैंक्वेट हॉल का उद्घाटन किया गया यह एक थ्री स्टार होटल है जिसमें अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं इसके साथ यहां पर एक जिम का भी उद्घाटन किया गया । आपको बता दें की रेलवे द्वारा आवंटित जमीन पर पायल कंपनी द्वारा लीज लेकर इस होटल का निर्माण किया गया है आज उसका उद्घाटन किया गया। इसका उद्घाटन सैयद इम्तियाज की मां शमा परवीन ने किया। इस मौके पर बिहार के पूर्व वित्त मंत्री अब्दुल बारी सिद्दिकी, एडीआरएम आशीष भारद्वाज, आसनसोल नगरनिगम के चेयरमेन अमरनाथ चटर्जी, पूर्व विधायक सोहराब अली, पार्षद नरगिस बानो, पायल ग्रुप के चेयरमैन सैय्यद इम्तियाज पायल ग्रुप के सैय्यद अजहरूद्दीन, सैय्यद तसलीम, उपमेयर वसीम उल हक, नेशनल राइफल एसोसिएशन उपाध्यक्ष वीके ढल्ल, एसबीएफसीआइ महासचिव जगदीश बागड़ी, आसनसोल चैंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज महासचिव बिनोद गुप्ता, अध्यक्ष गौरी शंकर अग्रवाल आदि उपस्थित थे।




सैय्यद इम्तियाज एवं सैय्यद दानिश ने बताया कि यहां पर बोर्डरूम टेरेस में ओपन स्काई लांच में बनाया गया है आसनसोल में यह एक ऐसी सुविधा यहां के लोगों को दी गई है जो इससे पहले उनको नहीं मिली होगी । आज ही पायल इन डॉट कॉम नाम से एक वेबसाइट का भी उद्घाटन हुआ इसके जरिए होटल में बुकिंग की जा सकती है। इसके अलावा अन्य कार्पोरेट वेबसाइट से भी बुकिंग होगी। वहीं आसनसोल स्टेशन पर आने वाले यात्रियों को अगर कुछ घंटों के लिए रुकना पड़े तो उनसे अलग रेट लिए जाएंगे।
वहीं यहां जो जिम है वहां पर मासिक वार्षिक त्रैमासिक के हिसाब से फीस लिए जाएंगे । उन्होंने बताया कि होटल में आने वाले सभी यात्रियों के बेहतरीन सुविधा उपलब्ध कराना ही उनकी प्राथमिकता है। वहीं होटल के पास ही पायल केयर नाम से एक दवा की खोली जायेगी। जहां डॉक्टर भी उपलब्ध रहेंगे। जब मॉल खुल जाएगा तो यहां एटीएम सहित अन्य सुविधाएं भी मिलने लगेंगी । मॉल भी जल्द खुलेगा।
- শ্রীবালানন্দ ব্রহ্মচারীর সঙ্গে রিষড়া প্রেম মন্দির আশ্রমের সংযোগ : কল্যাণ চক্রবর্তী
- डेंगू रोकथाम के लिए औद्योगिक संस्थानों को डीएम का निर्देश
- अग्निकांड के बाद उठी दमकल केन्द्र की मांग, अभियान
- Asansol Wholesale Market के लिए लॉटरी 18 को
- আসানসোল ও দুর্গাপুরের রাষ্ট্রায়ত্ব সংস্থার প্রতিনিধিদের সঙ্গে বৈঠক জেলাশাসক