INTTUC ने किया आंदोलन का ऐलान, कोयला उद्योग के निजीकरण का होगा विरोध : ऋतव्रत
बंगाल मिरर, आसनसोल: तृणमूल श्रमिक संगठन आईएनटीटीयूसी समर्थित कोयला खदान श्रमिक यूनियन की सेंट्रल कमिटी की बैठक रविवार को कल्याणपुर हाउसिंग स्थित शुभम मैरिज हॉल में हुई। बैठक में विभिन्न कोयला खदानों से जुड़े संगठन के नेता और कर्मी उपस्थित थे। अवसर पर राज्य के न्याय, विधि व श्रम मंत्री मलय घटक, आईएनटीटीयूसी प्रदेश अध्यक्ष रितुब्रता बंदपाध्याय, सचिव सह जामुड़िया विधायक हरेराम सिंह, तृणमूल जिला अध्यक्ष नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती, आईएनटीटीयूसी जिला अध्यक्ष सह उपमेयर अभिजीत घटक, श्रमिक नेता प्रभात चटर्जी, बोरो चेयरमैन अनिमेष दास सहित विभिन्न कोयला खदानों के नेता मौजूद रहें।




आईएनटीटीयूसी प्रदेश अध्यक्ष रितब्रता बंधोपाध्याय ने कहा कि केंद्र की श्रमिक विरोधी नीति और कोयला खदानों के निजिक्रम के खिलाफ आंदोलन की तैयारी आज की बैठक में की गयी है। श्रमिकों के हित के लिए आने वाली 9 तारीख को झांझरा कोलियरी से यह आंदोलन की शुरुआत की जाएगी। इसके बाद सभी कोलियरीयों में पदयात्रा का आयोजन भी किया जाएगा। केंद्र सरकार के खिलाफ यह आंदोलन आने वाली दुर्गा पूजा से पहले ही समाप्त कर लिया जाएगा।