ASANSOL

Asansol : Court Road Durgapuja का बजट 20 लाख, मंत्री ने की खूंटी पूजा

बंगाल मिरर, आसनसोल : पश्चिम बर्धमान जिले के आसनसोल के वार्ड 53 स्थित कोर्ट रोड पूजा कमिटी के खूंटी पूजा रविवार को किया गया। अवसर पर राज्य के न्याय, विधि व श्रम मंत्री मलय घटक मुख्य अतिथि थे। मंत्री के अलावा सोमनाथ चटर्जी, सुरजीत सिंह मक्कड़, पार्षद राजेश तिवारी, नरेश अग्रवाल, ओम शर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। मंत्री मलय घटक ने कहा कि प्रतिवर्ष कोर्ट रोड पूजा कमिटी द्वारा आयोजित दुर्गा पूजा शहर में दूसरे या तीसरे स्थान पर रहता है। इस बार इस वार्ड के पार्षद का अचानक निधन से हमलोग काफी आहत है।

वही पूजा कमिटी के सदस्य सुरजीत सिंह मक्कड़ ने कहा कि हर बार मंत्री मलय घटक के हाथों कोर्ट रोड पूजा कमेटी की खूंटी पूजा का आयोजन किया जाता है। इस बार 20 लाख़ की लागत से दुर्गापूजा का आयोजन किया जायगा। इस बार की ग्रामीण पौराणिक विवाह पालकी की थीम होगा। स्व. पार्षद तपन बैनर्जी ने पूजा कमेटी के लिए शेड का निर्माण करवाया है। हमलोग ने उनकी आत्मा की शांति के लिए एक मिनिट का मोन का पालन किया। इस बार मंत्री अपने समय निकालकर फिर से इस कार्यक्रम में आए उनका बहुत-बहुत धन्यवाद।

Leave a Reply