ASANSOLBARABANI-SALANPUR-CHITTARANJANPANDESWAR-ANDAL

Asansol : बालू माफियाओं द्वारा धड़ल्ले से रेत खनन, पीने को नहीं मिलेगा पानी

भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी ने ट्वीट कर दिया दावा

बंगाल मिरर, एस सिंह, आसनसोल : आसनसोल नगर निगम के पूर्व मेयर सह भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी गुरुवार एक ट्वीट किया। इसके जरिए उन्होंने कहा कि आसनसोल और आसपास के इलाकों में नदी की तलहटी से जिस तरह से धड़ल्ले से बालू माफियाओं द्वारा बालू निकाला जा रहा है। उससे बहुत जल्द आसनसोल और आसपास के क्षेत्र में पीने के पानी की किल्लत हो जाएगी। उन्होंने कहा कि जब वर्तमान वाटर प्रोजेक्ट है। उनकी सफलता के कारण यह समस्या और ज्यादा बड़े आकार में सामने आएगी। जितेंद्र तिवारी ने कहा कि अगले साल यानी 2024 के मार्च अप्रैल महीने में इस समस्या का विकराल रूप सामने आएगा। तब लोगों को उनकी आज की यह बात याद आएगी।


गौरतला में की आसनसोल के डामरा, तिराट, बर्नपुर , बाराबनी, सालानपुर, रानीगंज, पांडेश्वर, दुर्गापुर आदि इलाकों में दामोदर और अजय नदी के घाटों पर धड़ल्ले से बालू की तस्करी की जा रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *