ASANSOL

Madhyamik 2024 की तैयारियां शुरू, राजीव बने जिला कन्वेनर

बंगाल मिरर, आसनसोल : पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड  ने 2024 के माध्यमिक परीक्षा की तैयारियां शुरू कर दी है। बोर्ड द्वारा सभी जिलों के कन्वेनर और ज्वाइंटर कन्वेनर की सूची जारी की गई। पश्चिम बर्दवान जिला का कन्वेनर फिर से आसनसोल चेलीडांगा हाई स्कूल के शिक्षक राजीव मुखर्जी को बनाया गया है। वहीं ज्वाइंट कन्वेनर का दायित्व दुर्गापुर के आरई कालेज स्कूल के शिक्षक नुरूल हक को दिया गया। बोर्ड द्वारा कन्वेनरों की बैठक भी आगामी 10 सितंबर को कोलकाता में बुलाई है

wbbse

Leave a Reply