SBSTC की प्रदूषण रहित बसों का उद्घाटन किया मंत्री और सांसद ने
बंगाल मिरर, आसनसोल: दक्षिण बंगाल राज्य परिवहन निगम ने आसनसोल शहर बस स्टैंड से दो सीएनजी बसों का उद्घाटन किया राज्य मंत्री माननीय मलय घटक और स्थानीय सांसद शत्रुघ्न सिन्हा , सुभाष मंडल अध्यक्ष दक्षिण बंगाल राज्य परिवहन निगम ,नगरपालिका चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी अन्य पार्षद और उप महापौर वसीम उल हक यह बस सेवा भेदिया भाया दुर्गापुर होकर आसनसोल से सिउरी भाया पांडवेश्वर से जाएगी।




राज्य मंत्री मलय घटक ने कहा की हम लोग ग्रीन आसनसोल क्लीन आसनसोल अर्थात दुष्यंत मुक्त आसनसोल और पश्चिम बंगाल बनाने के लिए ग्रसित हैं पहले भी हम लोगों ने यहां पर बैटरी संचालित गाड़ियों का परी सेवा शुरू की थी और आज फिर दो बसों की सेवा शुरू कर रहे हैं अब तक 30 बैटरी बसें लॉन्च की गई हैं और 90 और लॉन्च की जाएंगी लेकिन बाद में इलेक्ट्रिक बसें भी राज्य में आएंगी।
इस कार्यक्रम में शिरकत करने आए आसनसोल के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि लगातार मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में आसनसोल के साथ-साथ पूरे पश्चिम बंगाल में विकास हो रहा है और इस विकास से केंद्र की सरकार घबरा चुकी है हमें पूरी उम्मीद है कि आने वाले 2024 को लोकसभा चुनाव में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की गेम चेंजर की अहम भूमिका होगी और हम लोग विजई होंगे।