आसनसोल के व्यवसायी के खाते से साइबर ठगों ने निकाले रूपये
बंगाल मिरर, एस सिंह, आसनसोल : साइबर ठगों ने आसनसोल के एक और व्यवसायी को शिकार बनाया है। आसनसोल के व्यवसायी सह समाजसेवी हरिनारायण अग्रवाल आसनसोल में ही हैं और दार्जिलिंग में उनके खाते से रुपये निकल गये। हालांकि ठगों ने पांच हजार रुपये ही निकाले हैं। लेकिन इस तरह से ठगी के बढ़ते मामलों ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। बताया जा रहा है कि अंगूठे के स्कैन के माध्यम से यह रूपये निकाले गये हैं। उन्होंने बैंक में इसकी शिकायत की है।
हरिनारायण अग्रवाल ने बताया कि उनका बैंक खाता बर्नपुर रोड स्थित आईडीबीआई बैंक में हैं। उन्होंने कहीं कोई निकासी नहीं की। लेकिन उनके खाते से 5 हजार रुपये डेबिट होने का संदेश आया। तब उन्होंने बैंक से संपर्क किया तो जानकारी मिली की दार्जिलिंग में उनके अंगूठे के निशान के माध्यम से रूपये निकाले गये। वह भी आश्चर्यचकित हो गये कि वह आसनसोल में है तो दार्जिलिंग में कैसे रुपये निकाले गये। उन्होंने कहा कि विभिन्न आवश्यक कार्यों में अंगूठों के छाप लिये जाते हैं। इस तरह अगर उसका गलत इस्तेमाल हो रहा है तो यह गंभीर चिंता का विषय है।
गौरतलब है कि इसके पहले भाजपा ट्रेडर्स सेल नेता सह व्यवसायी सुब्रत घांटी मीठू के खाते से भी साइबर ठगों ने इसी तरह से करीब 30 हजार रुपये निकाल लिये थे।