ASANSOL

अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर मनाया गया नेत्रदान पखवाड़ा

बंगाल मिरर, आसनसोल: 25 अगस्त से 8 सितंबर 2023 तक 38वां राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा 19 प्रदेश की 500 शाखाओं के मध्य नीरा बथवाल (राष्ट्रीय अध्यक्ष) रूपा अग्रवाल (राष्ट्रीय सचिव) के सानिध्य एवं सुशीला फरमानिया (राष्ट्रीय प्रकल्प प्रमुख – नेत्र, अंग, देह एवं रक्तदान) के नेतृत्व में 7वीं बार अनेकानेक तरीकों से भरपूर जोश के साथ पालन किया गया।


आसनसोल शाखा से मधु डुमरेवाल, सम्मेलन की प्रांतीय जोनल हेड एवं राष्ट्रीय अंगदान सखी ने बताया कि
सम्मेलन द्वारा नेत्रदान पखवाड़े का समापन समारोह 12 सितंबर 2023 को ऑनलाइन आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरा बथवाल राष्ट्रीय सचिव रूपा अग्रवाल व पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष पुष्पा खेतान के कर कमलों द्वारा नेत्रदान संकल्प कार्ड का विमोचन किया गया। मुख्य वक्ता – डॉक्टर राहुल पांडे, राष्ट्रीय सलाहकार (तकनीकी) स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार नई दिल्ली ने सरकारी परियोजनाओं के विषय में विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने सम्मेलन के द्वारा किए जा रहे कार्यों की भूरि भूरि प्रशंसा की तथा कहा भारत सरकार ने सम्मेलन के नेत्र, अंग, देह एवं रक्तदान कार्यों से प्रभावित होकर ही मुझे आपके साथ ऑनलाइन वार्तालाप की अनुमति प्रदान की है। वेबीनार में 150 से ऊपर महिलाएं उपस्थिति रहीं।

राष्ट्रीय स्तर पर पखवाड़े के अंतर्गत नेत्रदान विषय पर, प्रतिदिन मोटिवेशनल स्लोगन एवं नेत्र सुरक्षा हेतु विभिन्न जानकारियों के पोस्टर बनाकर सभी को जागरूक किया गया तथा चार दिवसीय योग प्रोग्राम एवं डाइटिशियन के द्वारा डाइट चार्ट दिया गया तथा दीवार पर पेंटिंग, अनाज की रंगोली, अनुपयोगी सामान से वॉल हैंगिंग एवं वीडियो के द्वारा नाटक प्ले प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। 10 प्रांतों की 500 से ज्यादा सदस्यों ने इन प्रतियोगिताओं में भाग लिया।

सभी विजेताओं को रूपा अग्रवाल (राष्ट्रीय सचिव) संगीत सुल्तानिया एवं संध्या अग्रवाल (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष) द्वारा ई. सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। कार्यक्रम का संचालन पूनम जयपुरिया (राष्ट्रीय सखी नेत्रदान) गणेश वंदना एवं प्रार्थना अंजू मित्तल (राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी), एवं कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण क्विज तथा तकनीकी कार्यभार मधु डुमरेवाल (राष्ट्रीय सखी अंग-दान) द्वारा किया गया। धन्यवाद ज्ञापन रूबी खेमानी (राष्ट्रीय सखी रक्तदान) ने किया। डॉ राजकुमारी जैन (राष्ट्रीय सखी देहदान) का भी पूरा सहयोग रहा।
पश्चिम बंगाल की आसनसोल शाखा को भी राष्ट्रीय स्तर पर 3 पुरस्कार प्राप्त हुए। 1 दिवार पेंटिंग मे एवं 2 पुरस्कार वाल हैंगिंग मे प्रीति खेमानी एवं मधु डुमरेवाल को मिला।
राष्ट्रीय प्रकल्प प्रमुख सुशीला फरमानिया ने कार्यक्रम की सफलता का श्रेय श्री प्रभु के आशीर्वाद, अग्रज बहनों के मार्गदर्शन और सभी प्रांतीय अध्यक्ष, प्रकल्प प्रमुख और शाखा की सभी सदस्यों द्वारा तन मन धन से किए कार्यो को देते हुए सभी का आभार प्रदर्शित किया।

Leave a Reply