ASANSOL

ISSF बी जज व ज्यूरी कोर्स  की शुरूआत

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल राइफल क्लब द्वारा नेशनल राइफल एसोसिएशन के सहयोग से आसनसोल में आयोजित पांच दिवसीय इंटरनेशल शूटिंग स्पोर्ट्स फेडरेशन म्यूनिख जर्मनी से मान्यता प्राप्त आइएसएसएफ बी जज व ज्यूरी कोर्स गुरुवार को होटल पायल इन में शुरू हुआ। नेशनल राइफल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष वेरिंदर कुमार ढल ने बताया कि आसनसोल में यह कोर्स कई वर्षों बाद आयोजित हो रहा है। 

इंग्लैंड के लंदन से पाल गन और इंडोनेशिया के बाली हेनरीओका से प्रशिक्षण देने के लिए आये हैं। इसमें कुल 39 प्रतिभागी है। यहां राइफल और पिस्टल दोनों ही कोर्स का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कोर्स पूरा करने वालों को आइएसएसएफ द्वारा प्रमाणपत्र तथा जज लाइसेंस दिया जायेगा। जिसके बाद ये लोग किसी भी अंर्तराष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता में ज्यूरी सदस्य के तौर पर कार्य कर पायेंगे। इस मौके पर राइफल क्लब के संदीप सामंत, अनुपम पांडेय, रूपेश साव आदि मौजूद थे।

Leave a Reply