ASANSOL

Jio, Airtel पर नियमों की अनदेखी का आरोप, मेयर को ज्ञापन

बंगाल मिरर, आसनसोल : जियो, एयरटेल पर स्थानीय केबल ऑपरेटरों ने सरकारी निर्देशों के उल्लंघन का आरोप लगाया है। शुक्रवार को आसनसोल केबल टीवी आपरेटर्स वेलफेयर सोसाइटी द्वारा मेयर बिधान उपाध्याय को ज्ञापन सौंपा।इस दौरान सोसाइटी के मो. असलम, मो. ताज, गोपाल संथालिया, गब्बर, गुड्डू आदि मौजूद थे। सोसाइटी सदस्यों ने कहा कि पूरे बंगाल में ओवरहेड केबल लगाने पर रोक लगाई गई है।

राज्य सरकार द्वारा इसका आदेश जारी किया गया है। लेकिन आसनसोल क्षेत्र में एयरटेल और जीओ कंपनी ओवरहेड केबल अभी भी लगा रही है। जो पूरी तरह से अवैध है। पूरे प्रदेश में जो नियम चल रहा है वह नियम आसनसोल में भी लागू हो। रानीगंज से लेकर बराकर तक एयरटेल और जीओ नियमों को ताक पर रखकर काम कर रही है। उन्होंने इससे संबंधित कुछ दस्तावेज भी मेयर को दिए। मेयर ने उनको देखा और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि जांच कर जो सरकारी नियम हैं, उसके अनुसार कार्य करें।

Leave a Reply