आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का एजीएम, 1000 सदस्य बनाने का लक्ष्य : विनोद गुप्ता
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल क्लब के सभागार में गुरुवार आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की पहली वार्षिक साधारण सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उदघाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस मौके पर फास्बेक्की अध्यक्ष आरपी खेतान, आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज मुख्य सलाहकार सचिन राय, अध्यक्ष गौरी शंकर अग्रवाल , महासचिव विनोद गुप्ता, कोषाध्यक्ष उज्ज्वल राय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सतपाल सिंह किर, संजय तिवारी, मनोज साहा, मनोज तोदी, श्रवण अग्रवाल, आनंद राणा, सौम्य चौधरी सहित चेंबर के अन्य सदस्य उपस्थित थे। उसके बाद राष्ट्रीय गीत गया गया। वहीं कार्यक्रम के दौरान आरपी खेतान को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महासचिव विनोद गुप्ता ने कहा कि एक साल पहले आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का गठन हुआ था। उन्हे इस बात की बहुत खुशी है कि इस एक साल में चेंबर में 500 सदस्य बन गए हैं। छह माह में एक हजार सदस्य बनाने का लक्ष्य है। सदस्यों से अनुरोध किया कि ज्यादा से ज्यादा व्यापारियों को इस चेंबर से जोड़ें। उन्होंने बताया कि आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज अच्छे व्यापारियों को जोड़ना चाहता है। ताकि व्यापारियों के हितों की रक्षा हो सके।
उन्होंने सभी सदस्यों से अपील की कि वह इस चेंबर की बैठकों में आएं। यहां हर एक सदस्य को बोलने की आजादी है और सभी के मतों को लेकर ही कोई फैसला लिया जाता है। इसके बाद संगठन के कोषाध्यक्ष उज्ज्वल राय ने पिछले साल के हिसाब को सभी सदस्यों के सामने पेश किया।