ASANSOL

आसनसोल में पहली बार माइथोलॉजी मेकअप सेमिनार का आयोजन कुल्टी मदद फाउंडेशन द्वारा आरसी ब्यूटी के सहयोग से

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल में पहली बार नारी शसक्तीकरण की दिशा में महिलाओं को मेकअप के क्षेत्र में स्वनिर्भर बनाने के लिए कार्यरत
समाजसेवी संस्थान कुल्टी मदद फाउंडेशन द्वारा आरसी बीयूटी के सहयोग से रविवार की रात आसनसोल सृष्टिनगर ओडिसी क्लब में महिलाओं के लिए एकदिवशिय माइथोलॉजी मेकअप सेमिनार एवम फेस्टिवल मेकअप प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
आसनसोल में पहलीबार आयोजित माइथोलॉजी ( पौराणिक ) मेकअप कार्यशाला एवम सेमिनार का उद्घाटन धनबाद से आये आनंद केयर के चेयरमैन डॉ सीबी मेहता , कनकधारा की अध्यक्ष अंजना कौर , कुल्टी मदद फाउंडेशन के संस्थापक रवि शंकर चौबे, कोलकाता से आये मेकअप आर्टिस्ट माधव पुरकैत , संदीप दास एवम सुजाता पासवान ने दीप जलाकर किया ।
उसके बाद अतिथियो को सम्मानित किया गया । एक दिवशीय माइथोलोजी सेमिनार एवम कार्यशाला में पश्चिम बंगाल के बिभीन्न जिलों सहित झारखंड एवम बिहार से बड़ी संख्या में मेकअप आर्टिस्ट महिलाए शामिल हुई ।
सेमिनार के दौरान कोलकाता से आये प्रशिक्षकों ने मेकअप के क्षेत्र में पौराणिक कथाओं पर आधारित मेकअप की ट्रेनिग देकर महिलाओं को स्वरोजगार एवम स्वनिर्भर बनाने की कला को बरिकिओ से सिखाया ।


आसनसोल में पहली बार माइथोलॉजी मेकअप सेमिनार के आयोजन करने वाले समाजसेवी संस्था कुल्टी मदद फाउंडेशन के संस्थापक रवि शंकर चौबे ने बताया कि माइथोलोजी सेमिनार का मुख्य उद्देश्य मेकअप ट्रेनिंग के माध्यम से जरूरतमंद महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के साथ स्वरोजगार सृजन कराना मुख्य उद्देश्य है साथ ही मेकअप प्रतियोगिता के माध्यम से प्रतिभावान मेकअप आर्टिस्ट को मंच प्रदान कर उनके आत्मबिस्वास को बढ़ाना है ।
इस अवसर पर फेस्टिवल मेकअप प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में प्रतिभागी शामिल हुई जिनमे स्वर्णाली साइन प्रथम स्थान प्राप्त कर चैंपियन बनी जिनकी मॉडल थी ओलिविया मुखर्जी , जबकि द्वितीय स्थान स्निग्धा महंती थी जिनकी मॉडल तुहिना राय चौधरी थी जबकि तृतीय स्थान मोनिका पाल बनी जिनकी मॉडल थी मोनिका बनर्जी ।
प्रतियोगिता के निर्णायक मंडली में कोलकाता से आई ख्यातिप्राप्त मेकअप आर्टिस्ट दीप्तमा नंदी, दमदम कोलकाता से आई सुनीता भट्टाचार्या, कोलकाता से आये माधव पुरकैत एवम संदीप दास थे ।
जबकि कार्यक्रम के आयोजन में पोली शर्मिष्ठा बसाक, मोनी प्रसाद, मोनिका माजी, निवेदिता सेन, अनिता चांद, तनुजा सिन्हा , सरस्वती साइन, अनिता साव , उर्मिला सिंह, लक्ष्मी घोष, अंजना पाल, काजल रक्षित, मीनू राय, शहनाज, रिंकु चौबे , मिली पॉल, मिश्टु राय, सायनी माजी, जिया लाल, एवम सुदीप्ता बनर्जी, संगीता चौबे, दीप्ती कोडवानी सहित । संस्था के सदस्यों का बीशेष योगदान रहा ।


मंच का संचालन संचिता ने किया जबकि कार्यक्रम के दौरान बिशिष्ट अतिथियो में आनंद केयर एंड क्योर के चेयरमैन डॉ सीबी मेहता , समाजसेवी पवन गुटगुटिया , कनक धारा की अध्यक्ष अंजना कौर, संयोजक मधु डुमरेवाल, आसनसोल मारवाड़ी महिला समिति की अध्यक्ष निधि पंसारी, टॉम एंड जेरी स्कूल की प्रधानध्यापिका टीनू बर्मा,
कुल्टी मदद फाउंडेशन के अध्यक्ष मंजीत सिंह, सहित क्षेत्र के गणमान्य ब्यक्ति एवम समाजसेवी मौजूद थे ।

Leave a Reply