Asansol : वृद्धा गई पूजा करने, घर में नकदी और गहनों की चोरी
बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asansol Live News Today ) आसनसोल दक्षिण थानान्तर्गत 41 नंबर वार्ड अंतर्गत दिलदारनगर इलाके में आज शाम को अपराधियों ने एक चोरी की घटना को अंजाम दिया । खबर पाकर स्थानीय लोग और पार्षद रणभीर सिंह भरारा उर्फ जीतू मौके पर पहुंचे। वहीं घटना के बाद वृद्धा का रोते-रोते बुरा हाल है। उसका कहना है कि घर से सबकुछ चोरी हो गया।













इस घटना के बारे में 41 नंबर वार्ड पार्षद रणवीर सिंह भरारा उर्फ जीतू सिंह ने बताया कि इस इलाके में रहने वाली एक महिला शाम 5:00 बजे पूजा करने के लिए गई थी जब वह 7:30 के आसपास वापस आई तो देखा घर का ताला टूटा हुआ है और घर से गहने रुपए घर के कागजात चोरी हो चुके हैं उन्होंने आशंका जाताया है कि हो सकता है कि अपराधी पीछे की तरफ से आए थे। उन्होंने आशंका जताया है कि चोरी नशे में नहीं बल्कि होशोहवास में की गई। नशे के लिए लोगों ने पैसों के लिए यह चोरी की है उन्होंने कहा कि इलाके में कुछ जगहों पर शराब की दुकानें री बंद हुई तो फिर से अन्य जगहों पर शुरू हो गई .

उन्होंने कहा कि नशे के इस कारोबार की वजह से ही इलाके में अपराध हो रहे हैं उन्होंने कहा कि उन्होंने कई बार आसनसोल दक्षिण थाने के प्रभारी से इन गतिविधियों पर नकेल लगाने की अपील की है उन्होंने बताया कि जिस महिला के घर में चोरी हुई है वह अकेली ही रहती थी वही जिस महिला के घर में चोरी हुई है जब हमने उसे महिला से बात की तो उनका रो-रो के बुरा हाल था उन्होंने कहा कि वह शाम को 5:00 बजे मंदिर में पूजा करने गई थी जब 1 घंटे बाद वापस आई तो देखा कि उनके घर में चोरी हो चुकी है उन्होंने कहा कि सोने के कई बेशकीमती गहने ₹10000 नकद उनके घर से चोरी हो गई है उन्होंने बताया कि यह बड़े आश्चर्य की बात है कि कुछ घंटे के लिए वह बाहर गई तो घर में चोरी हो गई जबकि इससे पहले वह कई महीनो के लिए बाहर जाती थी तब उनके घर में कुछ नहीं होता था

