ASANSOL

Asansol : KNU के डीन और कर्मी को दिनदहाड़ी धमकी, हड़कंप

बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asansol Latest News In Hindi ) आसनसोल का काजी नजरूल विश्वविद्यालय एक बार फिर विवादों के घेरे में है आज काजी नजरूल विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर डॉक्टर देवाशीष बनर्जी ने एक संवाददाता सम्मेलन किया इस मौके पर उन्होंने अपने विश्वविद्यालय के बंगला विभाग के डीन सजल भट्टाचार्य और एक गैर शिक्षक कर्मी को कुछ गुंडो द्वारा धमकाने का आरोप लगाया उन्होंने कहा कि जब यह दोनों आज विश्वविद्यालय आ रहे थे तब मोटरसाइकिल पर कुछ गुंडो ने इनका पीछा किया और जिस टोटो पर यह लोग आ रहे थे उसको रोक कर इनको धमकाया और विश्वविद्यालय ना जाकर वापस चले जाने की चेतावनी दी उन्होंने आसन का जाता है कि उन गुंडो के पास हथियार भी थे

इस बारे में सजल भट्टाचार्य ने कहा की रोज की तरह वह आसनसोल स्टेशन से उतरकर टोटो पर सवार होकर विश्वविद्यालय आ रहे थे उनके साथ उनके एक अशिक्षक सहकर्मी भी थे जब उनकी टोटो मारवाड़ी शमशान पार करके ब्रिज पर चढ़ी तब कुछ बाइक सवार उनके तोतों के सामने आ गए और टोटो को रोका उन्होंने कहा कि कल 6 या 7 लोग थे उन्होंने सजल भट्टाचार्य को धमकी दी और विश्वविद्यालय ना जाकर वापस लौटने की चेतावनी दी सजल भट्टाचार्य ने कहा कि इससे वह लोग काफी आतंकित हुए इस दौरान

उन्होंने फोन पर वाइस चांसलर को खबर दे वाइस चांसलर ने पुलिस प्रशासन की मदद ली इस बीच सचिन भट्टाचार्य और उनके सहकर्मी वापस स्टेशन आ गए 7 नंबर प्लेटफार्म पर जब वह पहुंचे तब तक पुलिस भी आ चुकी थी लेकिन अपराधियों का हौसला इतना बढ़ चुका था कि पुलिस की मौजूदगी में भी वह लोग वहां पर आ गए साजन भट्टाचार्य ने कहा कि जब मारवाड़ी शमशान के पास वह गुंडे उनको धमका रहे थे तो उन्होंने कहा कि वह पार्टी के आदमी है और वह नहीं चाहते कि सजल भट्टाचार्य और उनके सहकर्मी विश्वविद्यालय जाएं हालांकि वह गुंडे किस पार्टी से संबंधित थे यह उन गुंडो ने नहीं बताया साजन भट्टाचार्य ने कहा कि इस घटना से न सिर्फ वह बल्कि उनके सहकर्मी और विश्वविद्यालय के विद्यार्थी डरे हुए हैं

Leave a Reply