ASANSOL

विश्वभारती को यूनेस्को द्वारा धरोहर के रूप में मान्यता, आसनसोल में प्रभात फेरी

बंगाल मिरर, आसनसोल : शनिवार को आसनसोल में कल्चरल एंड लिटरेरी फोरम ऑफ़ बंगाल की तरफ से आज आसनसोल के पुराने रामकृष्ण मिशन स्कूल से बी एन आर रविंद्र भवन तक एक प्रभात फेरी निकाली गई इसमें आसनसोल नगर निगम के पूर्व मेयर जितेंद्र तिवारी सहित बुद्धिजीवी वर्ग के तमाम व्यक्ति उपस्थित थे  यह प्रभात फेरी शनि मंदिर से निकलकर बीएनआर में रविंद्र भवन परिसर तक गई जहां पर रवींद्रनाथ टैगोर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया 

इस बारे में जितेंद्र तिवारी ने कहा कि यह बड़ी खुशी की बात है कि विश्व कवि रविंद्रनाथ टैगोर द्वारा स्थापित शांतिनिकेतन विश्वभारती को यूनेस्को द्वारा हेरिटेज का सम्मान दिया गया है उन्होंने कहा कि यह पूरे देश के लिए सम्मान की बात है और इसी खुशी में आज इस प्रभात फेरी को निकाला गया है उन्होंने इस सम्मान के लिए केंद्र सरकार के संस्कृति विभाग को धन्यवाद दिया जिनके प्रयासों से यह संभव हो सका उन्होंने आज की प्रभात फेरी में शिरकत करने वाले सभी बुद्धिजीवी वर्ग के लोगों को धन्यवाद दिया 

उन्होंने कहा कि इसी तरह से बंगाल और भारत के गणमान्य लोगों को सम्मानित करने से और उनकी उपलब्धियां को लोगों के सामने उजागर करने से यह प्रदेश और भारत आगे बढ़ेगा । इस मौके पर जितेंद्र तिवारी के अलावा अरिजीत राय, चैताली तिवारी, सरिता सिंह समेत बड़ी संख्या में लोग  आदि उपस्थित थे

Leave a Reply