BusinessPURULIA-BANKURA

Fosbecci के जिला दौरे की शुरूआत पुरुलिया से

बंगाल मिरर, पुरुलिया : दक्षिण बंगाल के सबसे बड़े वाणिज्यिक संगठन फेडरेश ऑफ साउथ बंगाल चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ( फॉस्बेक्की) का प्रतिनिधिमंडल ने 11 जिलों के प्रस्तावित दौरे की शुरुआत की।आज पुरुलिया में पुरुलिया चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री का दौरा किया। इस मौके पर फॉस्बेक्की के अध्यक्ष आरपी खेतान, महासचिव सचिन्द्र नाथ रॉय, सिनियर वाइस प्रेसिडेंट ओपी बाजोरियाय वाइस प्रेसिडेंट संदीप झुनझुनवाला सहित संगठन के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।

इस दौरान पुरुलिया चैंबर ऑफ़ ट्रेड एंड कामर्स से अध्यक्ष गोविंद मुखर्जी, सचिव बामा प्रसाद पुईतुंडिपियुष अग्रवाल प्रतिष्ठित उद्योगपति और कुशल पल्ली और माथा रिसॉर्ट्स के मालिक नरेश अग्रवाल राजेश सिंघानिया, रमेश कुमार अग्रवाल, किशन कुमार बिनानी, पंकज मॉल और अन्य प्रमुख व्यवसायी और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे। 

फॉस्बेक्की महासचिव सचिन्द्रनाथ राय एवं अध्यक्ष आरपी खेतान ने कहा कि फॉस्बेक्की दक्षिण बंगाल की सबसे बड़ी वाणिज्यिक संस्था है। 11 जिलों में विभिन्न वाणिज्यिक संगठन इस संस्था के तहत आते हैं। शीर्ष संस्था होने के नाते फॉस्बेक्की के पदाधिकारियों द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि समय समय पर सभी 11 जिलों में संस्था के अंतर्गत आने वाले वाणिज्यिक संगठन के सदस्यों से मुलाकात किया जाएगा और उनकी समस्याओं को सुनकर उनके निराकरण का प्रयास किया जाएगा। 

इसी क्रम में आज पुरुलिया से इस की शुरुआत की गई। इस दौरान फोसबेकी के पदाधिकारियों ने पुरुलिया चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री के सदस्यों को बताया की स्थानीय स्तर पर उनकी जो समस्याएं हैं उनका निराकरण तो किया ही जाएगा अगर प्रदेश स्तर पर भी उनको कोई समस्या है तो लिखित आकार में फॉस्बेक्की को दें प्रशासन के शीर्ष स्तर से संगठन द्वारा बात की जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *