” चक्रव्यूह ” नाटक का मंचन, दर्शक हुए भावुक
बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर : बर्नपुर के भारती भवन में फिल्मी दुनिया के ख्यातिप्राप्त लेखक एवं निर्देशक अतुल सत्य कौशिक द्वारा निर्देशित ” चक्रव्यूह ” नाटक का मंचन किया गया । नाटक चक्रव्यूह का मुख्य आकर्षण श्री कृष्ण की भुमिका निभाने आये श्री नितीश भारद्वाज जी थे । 1988 के महाभारत धारावाहिक में नितीश भारद्वाज ने श्री कृष्ण की भुमिका में तहलका मचा दिया था एवं आम जन गण उन्हें कृष्ण की तरह पूजने लगे थे । खचाखच भरे हुए भारती भवन में दर्शकों ने इस तरह का मंचन पहली बार देखा था ।
दर्शक कभी भावुक हो उठते तो कभी उनकी आंखों में आंसू आ जाते । पूरे नाटक में श्री कृष्ण, अभिमन्यु एवं उत्तरा ने दर्शकों को बांधे रखा । आनन्दम ग्रुप आफ कम्पनीज़ के तरफ से ये आयोजन किया गया था । पिछले दो वर्ष पूर्व इसी तरह प्रेम रामायण का मंचन किया गया था। जो काफी सफल रहा था । आसनसोल चेम्बर आफ कामर्स के सचिव शम्भू नाथ झा ने बताया की कम्पनी आसनसोल के जनगण के लिए इस तरह का सफल आयोजन करते रहती है । कम्पनी के नवीन पांडे, प्रशांत जी , तपन पाल , विवेकानंद ठाकुर, विपुल मिश्रा , इंद्रजीत दे , उदय विश्वास एवं विशेष कर मोनू सिंह ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई ।