ASANSOLKULTI-BARAKAR

दिल्ली पुलिस ने अभिषेक समेत टीएमसी नेताओं को लिया हिरासत में, आसनसोल में विरोध

बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asansol News In Hindi ) दिल्ली के कृषि भवन पर प्रदर्शन के दौरान तृणमूल के अखिल भारतीय सचिव अभिषेक बनर्जी समेत टीएमसी नेताओं को दिल्ली पुलिस द्वारा हिरासत में ले  लिया गया. इस घटना के विरोध में तृणमूल ने आसनसोल के कुल्टी में नियामतपुरमोड़ पर जीटी रोड को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. मंगलवार की रात कुल्टी ब्लॉक के तृणमूल कांग्रेस नेताओं ने इंद्राणी मिश्रा के नेतृत्व में जीटी को जाम कर दिया..टायर जलाकर सड़क को जाम कर दिया गया.इसआन्दोलन के जरिए तृणमूल नेताओं ने इस घटना का जमकर विरोध किया।

इंद्राणी मिश्रा ने कहा कि मोदी सरकार टीएमसी से डर गई है। लेकिन मोदी की तानाशाही का जवाब 2024 में देश की जनता देगी। गरीब जनता का हक मारकर पूंजीपतियों को देनेवाली इस सरकार को जनता उखाड़फेंकेगी।

Leave a Reply