बोरो 4 की बैठक, डेंगू की रोकथाम और दुर्गापूजा की तैयारियों पर चर्चा
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल में भी डेंगू के मामले बढ़ गए हैं इनकी रोकथाम के लिए आसनसोल नगर निगम द्वारा युद्ध कालीन तत्परता के साथ काम किया जा रहा है इसी क्रम में आज आसनसोल के चार नंबर बोरो में एक जरूरी बैठक हुई यहां पर चार नंबर बोरो चेयरमैन राजेश तिवारी 44 नंबर वार्ड पार्षद तथा आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी तथा चार नंबर बोरो के अंतर्गत आने वाले अन्य सभी पार्षद उपस्थित थे इसके अलावा इस बोरो के विभिन्न विभागों के कर्मचारी भी बैठक में उपस्थित थे यहां पर डेंगू तथा आने वाले दुर्गा पूजा को लेकर चर्चा हुई
इस बारे में बोरो चेयरमैन राजेश तिवारी ने कहा कि आज चार नंबर बोरो में एक जरूरी बैठक हुई क्योंकि 44 नंबर वार्ड के पार्षद और आसनसोल नगर निगम चेयरमैन का वार्ड अभी इसी बोरो के अंतर्गत आता है तो चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी तथा इस बोरो के अन्य पार्षद भी उपस्थित थे यहां पर डेंगू की रोकथाम को लेकर चर्चा हुई इसके साथ ही आने वाले दुर्गा पूजा को लेकर विस्तार से आलोचना हुई किस तरह से दुर्गा पूजा को सुचारू ढंग से संपन्न किया जा सके तथा पंडालों के इर्द-गिर्द साफ सफाई और अन्य सुविधाओं का इंतजाम किया जा सके इसको लेकर विस्तृत चर्चा हुई