ASANSOLASANSOL-BURNPUR

KALIPUJA 2023 : Asansol में अभिमन्यू के चक्रव्यहू से लेकर भव्य पंडाल एवं प्रतिमायें आकर्षण का केन्द्र

बंगाल मिरर, आसनसोल : ( KALIPUJA 2023 Asansol Photo Gallery ) आसनसोल : शिल्पांचल में मां काली आराधना को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है। विभिन्न अंचल में भव्य एवं आकर्षक पूजा पंडालों के साथ प्रतिमाएं भी श्रद्धालुओं को आकर्षित कर रही है। इसके साथ ही आकर्षक मेला का भी आयोजन विभिन्न स्थानों पर किया गया। आसनसोल अपकार गार्डेन में आकर्षक पंडाल बनाया गया। विद्रोही संघ द्वारा रामशायर मैदान में 35 फुट की भव्य प्रतिमा के साथ कालीपूजा का आयोजन किया गया। यहां मेला भी लगा है। नूनी में त्रिनयनी संघ द्वारा आकर्षक कालीपूजा आयोजित की गई है। आसनसोल के राहालेन म्यूनिसिपल पार्क, बुधा रेल कालोनी, बुधा मैदान में आकर्षक कालीपूजा का आयोजन किया गया है। बर्नपुर यंगमेंस द्वारा अभिमन्यू के चक्रव्यूह को थीम बनाया गया है

Leave a Reply