ASANSOL

DVC ने बांधों से छोड़ा 1,10,000 क्यूसेक पानी

बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asansol Live News Today ) मैथन और पंचेत जलाशयों से पानी छोड़ना दूसरे दिन भी जारी रहा। हालांकि मैथन जलाशय से छोड़े गए पानी की मात्रा कम हो गई है, लेकिन पंचेत जलाशय से छोड़े गए पानी की मात्रा बढ़ गई है. इस दिन पंचेत जलाशय से छोड़े गए पानी की मात्रा 75 हजार क्यूसेक बताई जा रही है. वहीं, मैथन जलाशय से छोड़े जाने वाले पानी की मात्रा घटाकर 35 हजार क्यूसेक कर दी गयी है

 डीवीसी की ओर से जारी अधिसूचना से पता चला है कि ऊपरी हिस्से में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण डीवीसी ने दोनों जलाशयों से पानी छोड़ने का निर्णय लिया है. दामोदर और बराकर नदियों की घाटियाँ और साथ ही झारखंड राज्य और बंगाल की सीमावर्ती इलाकों में भारी बारिश के कारण पानी काफी ज्यादा डैम में आ गया है। हालांकि, लगातार दो दिनों तक इतना पानी छोड़े जाने से दामोदर की निचली घाटी के कुछ इलाकों में बाढ़ की आशंका है.

Leave a Reply