कुख्यात प्रिंस खान के लिए रंगदारी मांगनेवाला मेजर रहता था रेलपार में
बंगाल मिरर, एस सिंह, आसनसोल : धनबाद के कुख्यात गैंगस्तर प्रिंस खाना का कनेक्शन आसनसोल रेलपार से जुड़ता दिख रहा है। प्रिंस खान के लिए रंगदारी मांगनेवाला मेजर उर्फ नसीम अंसार रेलपार में छिपकर रह रहा था। इसके साथ ही फिर से सवाल उठने लगा है कि क्या रेलपार इन अपराधियों के लिए सेफ जोन है?
कुख्यात अपराधी प्रिंस खान के गिरोह को हथियार उपलब्ध कराने के आरोप में धनबार के लुबी सर्कुलर रोड पर स्थित अंबिकापुरम निवासी दबंग विकास सिंह, प्रिंस के कथित मेजर व कतरास छाताबाद निवासी नसीम अंसारी उर्फ रजी अहमद समेत चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अन्य लोगों में सद्दाम अंसारी और राजू अंसारी शामिल हैं। उनकी निशानदेही पर भारी मात्रा में हथियार और कारतूस बरामद किया गया है। गिरफ्तारी के बाद चारों को मंगलवार को धनबाद की अदालत में पेश किया गया। इसके बाद वहां से सभी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। एसएसपी संजीव कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर चारों की गिरफ्तारी की पुष्टि की थी।
पुलिस ने खुलासा किया कि जिस मेजर को ढाल बनाकर प्रिंस खान रंगदारी मांग रहा था, वह नसीम अंसारी ही है। जो के आसनसोल रेल पार नया मोहल्ला में रह रहा था। कथित मेजर के बहनोई सद्दाम अंसारी को पुश्तैनी गांव गिरिडीह के बिरनी एवं राजू अंसारी को जोगता थाने के सिजुआ स्थित आवास से पुलिस ने दबोचा है।