ASANSOL

Coal India BONUS meeting : 8 को नई दिल्ली में

बंगाल मिरर, आसनसोल :  (Coal India BONUS meeting ) कोल इंडिया ( Coal India)  में कार्यरत करीब दो लाख से अधिक कर्मियों के वार्षिक बोनस ( CIL BONUS 2023) का निर्धारण 8 अक्टूबर को होगा। यूनियनों की ओर से इस बार भी कोल कर्मियों को एक लाख रुपये बोनस देने की मांग की जा रही है। दुर्गापूजा (Durgapuja ) के उपलक्ष्य में मिलने वाले वार्षिक बोनस की राशि तय करने को कोल इंडिया लिमिटेड (सीआइएल) की द्विपक्षीय बैठक 8 अक्टूबर को नई दिल्ली में होगी।

बैठक को लेकर कोल इंडिया के महाप्रबंधक गौतम बनर्जी ( श्रश. व औ.सं ) ने बुधवार को पत्र जारी कर दिया है।  बीते वर्ष 76500 रुपये बोनस मिला था। बोनस को लेकर आगामी8 अक्टूबर को नई दिल्ली स्थित कोल इंडिया कार्यालय में में सुबह 11:00 बजे से बैठक होगी। बैठक में प्रबंधन की ओर से कोल इंडिया के चेयरमैन पीएम प्सदा, निदेशक (वित्त ) देवाशीष नंदा, कार्मिक निदेशक विनय रंजन, बीसीसीएल के सीएमडी, ईसीएल बीसीसीएल/सीसीएल समेत अन्य अनुषंगिक कोल कंपनियों के कार्मिक निदेशक। ( CIL BONUS)  श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधियों में बीएमएस के सुधीर घुरडे, मजरूल हक अंसारी, एचएमएस के नाथूलाल पांडेय, एसके पांडेय, एटक के रमेंद्र कुमार एवं सीटू के डीडी रामानंदन आदि शामिल होंगे।.

कोयला कर्मियों (CIL BONUS) कब कितना मिला बोनस

वर्ष राशि

  • 2010 17,000
  • 2011 21,000
  • 2012 26,000
  • 2013 31,500
  • 2014 40,000
  • 2015 48,500
  • 2016 54,000
  • 2017 57,000
  • 2018 60,500
  • 2019 64,700
  • 2020 68,500
  • 2021 72,500
  • 2022 76,500

Leave a Reply