ASANSOL

Coal India 9 तक वेतन नहीं तो 12 से हड़ताल

बंगाल मिरर, आसनसोल : एटक से संबद्ध कोलियरी मजदूर सभा ( सीएमएस ) का 16 वां सम्मेलन शनिवार को गुजरात भवन में आयोजित किया गया। इस दौरान सीएमएस की 78 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया। वहीं कोयला उद्योग में श्रमिकों के हितों की रक्षा के लिए आन्दोलन की रणनीति बनाई गई। श्रमिक हितों की रक्षा करने के लिए क्या रणनीति अपनाई जाएगी इस पर मतों का आदान-प्रदान किया इस दौरान एटक अध्यक्ष रमेंद्र कुमार ने कहा कि जिस तरह से श्रमिक हितों को नजरअंदाज किया जा रहा है। श्रमिक विरोधी नीतियां अपनाई जा रही हैं। उससे आने वाला समय श्रमिकों के लिए बेहद चुनौती पूर्ण होने वाला है। ऐसे में श्रमिकों को एकजुट रहने की आवश्यकता है। उन्होंने कोल इंडिया में कुछ अधिकारियों द्वारा अदालत में मामला किए जाने से कोल इंडिया के श्रमिकों के वेतन को लेकर पैदा हुई समस्या पर कहा कि उनको पूरा विश्वास है कि इसका समाधान जल्द से जल्द निकल जाएगा। कुछ नौसिखिए अति उत्साह में अदालत चले गए हैं। लेकिन कोल इंडिया के श्रमिकों का वेतन ज्यादा दिनों तक रोक कर रखा नहीं जा सकेगा। सम्मेलन को एटक के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हरिद्वार सिंह, पूर्व सांसद सह सीटू नेता वंशगोपाल चौधरी, इंटक नेता चंडी बनर्जी आदि ने संबोधित किया।

प्रभात अध्यक्ष, गुरूदास बने महासचिव

कोलियरी मजदूर सभा की 78 सदस्यीय कमेटी का गठन सम्मेलन के अंत में किया गया। सीएमएस में पहली बार संयुक्त महासचिव नियुक्त किए गए हैं। प्रभात राय को अध्यक्ष, गोपाल शरण ओझा को कार्यकारी अध्यक्ष, जानकी साव को उपाध्यक्ष, गुरुदास चक्रवर्ती को महासचिव, शैलेन्द्र सिंह एवं अनिल सिंह को संयुक्त महासचिव, रमेश सिंह समेत 12 सचिव, ओपी तिवारी को कोषाध्यक्ष बनाया गया।
सीएमएस के केन्द्रीय सचिव रमेश सिंह ने कहा कि कोल इंडिया श्रमिकों का वेतन भुगतान 9 अक्टूबर तक नहीं होता है, तो 12 से तीन दिवसीय हड़ताल की जाएगी। इसके लिए श्रमिकों से तैयार रहने का आह्वान किया गया है। इसके साथ ही सम्मानजनक बोनस मजदूरों को मिले, इसका भी आगामी आठ को होनेवाली बैठक में जोर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *