हिंदी अकादमी द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में एनडी राष्ट्रीय विद्यालय के छात्रों ने मारी बाजी
बंगाल मिरर, कुल्टी–पश्चिम बंग हिंदी अकादमी की ओर से आसनसोल रवींद्र भवन में हिंदी दिवस समारोह का आयोजन किया गया।जिसमें विभिन्न स्कूल के छात्रों ने भाग लिया।इस कार्यक्रम में आयोजित सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता में सीतारामपुर लोको स्थित एन.डी. राष्ट्रीय विद्यालय के छात्रों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।इसके अलावा लघु नाटक में तीसरा,निबंध प्रतियोगिता में तीसरा एवं ज्ञान मूलक प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त किया।हिंदी अकादमी की ओर से विभिन्न प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
एन.डी. राष्ट्रीय विद्यालय की ओर से प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया।स्कूल के शिक्षक प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह ने इस प्रतियोगिता की तैयारी कराने वाले शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को भी सम्मानित किया।उन्होंने कहा कि हिंदी दिवस समारोह के आयोजन में आसनसोल क्षेत्र के कई स्कूल के बच्चों ने भाग लिया।जिसमें एन.दी. राष्ट्रीय विदयालय के छात्र छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन कर स्कूल का नाम रौशन किया।आयोजकों की ओर से मिला प्रमाण पत्र एवं ट्रॉफी को लेकर स्कूल के छात्रों ने जीत का जश्न मनाया।इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन के अध्यक्ष व पार्षद उषा रजक के अलावा सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने छात्र छात्राओं को बधाई दी।