ASANSOLKULTI-BARAKAR

ECL ठेका श्रमिकों का शोषण कर नेता भर रहे जेब : जितेन्द्र

बंगाल मिरर, कुल्टी : आसनसोल नगर निगम के पूर्व मेयर तथा भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी ने आज एक संवाददाता सम्मेलन किया इस सम्मेलन के दौरान उन्होंने ईसीएल में ठेका श्रमिकों के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ 16 तारीख को ईसीएल के सांकतोड़िया के  मुख्यालय के सामने प्रदर्शन करने की बात कही टीएमसी के नेता ईसीएल के कुछ अधिकारियों और ठेकेदारों के साथ मिलकर ठेका श्रमिकों का शोषण कर रहे हैं और हर महीने शासक दल के नेता करोड़ों रुपए अवैध तरीके से अपनी जेबों में भर रहे हैं

उन्होंने कहा कि ईसीएल में जो असंगठित क्षेत्र के श्रमिक हैं उनके अधिकारों का हनन किया जा रहा है इससे मुकाबले के लिए असंगठित श्रमिक अधिकार रक्षा कमेटी नाम से एक संगठन का गठन किया गया है इसके बैनर तले आगामी 16 तारीख को सांकतोड़िया स्थित ईसीएल मुख्यालय में ज्ञापन सोपा जाएगा जितेंद्र तिवारी ने कहा कि इसके बाद भी अगर ईसीएल के ठेका श्रमिकों के साथ सही बर्ताव नहीं किया गया उनके अधिकार उनको नहीं दिए गए तो आने वाले समय में दुर्गा पूजा के बाद इस संगठन की तरफ से मुख्यालय के सामने लगातार अनशन किया जाएगा

उन्होंने आरोप लगाया कि ईसीएल अधिकारियों के एक वर्ग के साथ ठेकेदारों और टीएमसी नेताओं की साजिश के तहत ईसीएल के असंगठित क्षेत्र के ठेका श्रमिकों का शोषण किया जा रहा है जितेंद्र तिवारी ने कहा कि टीएमसी नेता श्रमिकों के हितों की रक्षा की बड़ी-बड़ी बातें करते हैं लेकिन जब ईसीएल के असंगठित क्षेत्र के ठेका श्रमिकों के साथ अन्याय होता है उनको उनका उचित पारिश्रमिक नहीं दिया जाता उनको झूठे मामलों में फसाया जाता है तब यह लोग खामोश क्यों रहते हैं उन्होंने कहा कि इसकी वजह यह है कि शासक दल के नेता ईसीएल के कुछ अधिकारियों और ठेकेदारों के साथ मिलकर ठेका श्रमिकों का शोषण कर रहे हैं और हर महीने 10 करोड रुपए अवैध तरीके से अपनी जेबों में भर रहे हैं

Leave a Reply