Asansol में पहली बार Durgapuja Carnival, मंत्री ने की बैठक
बंगाल मिरर, आसनसोल। ( Asansol Durgapuja Carnival )कोलकाता के बाद आसनसोल में पहली बार दुर्गापूजा कार्निवाल का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन को लेकर राज्य के न्याय, विधि व श्रम मंत्री मलय घटक की अध्यक्षता में भगत सिंह मोड़ समीप सर्किट हाउस के सभागार में बैठक की गई। बैठक में पांडवेश्वर के विधायक सह जिला तृणमूल अध्यक्ष नरेंद्र चक्रवर्ती, जामुड़िया विधायक हरेराम सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष विश्वनाथ बाउरी, उपमेयर अभिजीत घटक, निगम चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, पुलिस आयुक्त, जिलाशासक सहित सभी वार्ड के पार्षद और मेयर परिषद सदस्य मौजूद रहे।
बैठक के बाद मंत्री मलय घटक ने कहा कि आसनसोलवासियों के लिए गर्व की बात है कि कोलकाता के बाद आसनसोल में पहली बार दुर्गापूजा कार्निवाल का आयोजन किया जा रहा है। 26 अक्टूबर को आसनसोल में दुर्गापूजा कार्निवाल का आयोजन किया जाएगा। आज इसके आयोजन को कैसे सुचारू रूप से किया जाए इस पर विस्तार से चर्चा की गईं। इस वर्ष आसनसोल और दुर्गापर में कार्निवाल का आयोजन हो रहा है।