ASANSOL

AMC NULM में फर्जीवाड़ा ? जांच शुरू

उपमेयर ने कहा जांच की जा रही है जो भी दोषी मिलेगा होगी कार्रवाई

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल नगरनिगम के कुल्टी इलाके में हजारों की संख्या में महिलाओं से एनयूएलएम योजना के तहत स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से कुल्टी कार्यालय के एक महिला पर फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगा है। जिसकी जांच चल रही है। इसी बीच मंगलवार को नगरनिगम में कुछ महिलाओं ने मेयर परिषद सदस्य इंद्राणी मिश्रा के साथ बहसबाजी की। इन महिलाओं ने एममआइसी इंद्राणी मिश्रा के साथ बहस की तथा धमकी दी के वह कुल्टी से हजारों महिलाओं को लाएंगी और आसनसोल नगर निगम का घेराव करेंगी।

इस संबंध में उपमेयर वसीम उल हक ने कहा कि कुल्टी इलाके में कुछ गड़बड़ी की शिकायत मिली है। इसकी जांच लेखा और विधि विभाग द्वारा की जा रही है। उन्होंने कहा कि आसनसोल नगर निगम में तृणमूल कांग्रेस का बोर्ड है तृणमूल कांग्रेस ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी के नेतृत्व में और निर्देश अनुसार काम करती है। वह किसी के दबाव में नहीं आने वाला है। तृणमूल कांग्रेस ईडी सीबीआई के दबाव में नहीं आई तो इन महिलाओं द्वारा घेराव की धमकी के दबाव में नहीं आएगी। अगर इन महिलाओं ने कोई गलत काम किया है तो उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी । अगर वह निर्दोष है तो इनको डरने की आवश्यकता नहीं है, इनके साथ कोई अन्याय नहीं होगा। लेकिन आसनसोल नगर निगम के पदाधिकारियों को डरा धमका कर या घेराव का डर दिखाकर उचित कार्रवाई करने से रोक नहीं जा सकता।

Leave a Reply