ASANSOL

SBFCI – कनकधारा द्वारा मेयर को स्प्रे मशीन प्रदान

बंगाल मिरर, आसनसोल :  साउथ बंगाल चैंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज तथा कनकधारा द्वारा शुक्रवार को आसनसोल नगर निगम को डेंगू के खिलाफ लड़ाई में सहयोग के लिए 10 स्प्रे मशीन प्रदान की गई। आसनसोल नगर निगम के मेयर बिधान उपाध्याय को पांच मशीनें सौंपी गई। इसके अलावा पांच मशीनें रानीगंज बोरो कार्यालय को दी गई। इसके साथ ही दुर्गापुर नगरनिगम को भी पांच मशीनें दी जायेगी। स मौके पर एसबीएफसीआइ महासचिव जगदीश बागड़ी , दुर्गापुर शाखा अध्यक्ष राकेश भट्टड़, जिग्नेश पटेल, विवेक बनरवाल, रोहित मोहनरका, कनकधारा की अंजना चौधरी, नबनीता बनर्जी उपस्थित थी।

इस मौके पर मेयर बिधान उपाध्याय ने एसबीएफसीआइ तथा कनकधारा को धन्यवाद दिया। जिन्होंने डेंगू से मुकाबले के लिए आसनसोल नगर निगम को यह स्प्रे मशीन प्रदान की। इसके जरिए डेंगू की रोकथाम में बहुत सहायता मिलेगी। एसबीएफसीआइ महासचिव जगदीश बागड़ी ने कहा कि अभी डेंगू को लेकर पूरा प्रशासन चिंतित है। ऐसे में वाणिज्यिक संगठन होने के नाते समाज के प्रति अपने जिम्मेदारियां को निभाते हुए इन मशीनों को प्रदान किया गया। उन्होंने आश्वासन दिया कि दोनों संगठन आने वाले समय में भी आसनसोल नगर निगम तथा यहां की जनता के साथ हर मुश्किल समय में खड़े रहेंगे। इ

Leave a Reply