Asansol : होलसेल मार्केट शुरू होने से पहले ही विवाद, लिस्ट से व्यापारियों के नाम काटने का आरोप
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल नगर निगम द्वारा थोक बाजार अभी चालू भी नहीं किया गया है। लेकिन इसे लेकर विवाद शुरू हो गया है। आसनसोल फ्रूट मर्चेंट एसोसिएशन के सदस्यों के साथ मंगलवार को मेयर बिधान उपाध्याय की बैठक हुई । इस बैठक में काली पहाड़ी में बनाए गए थोक बाजार और दुकानों के आवंटन को लेकर चर्चा हुई। फल के व्यापारियों ने दुकानदारों की सूची में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए सही व्यापारियों को ही दुकान आवंटन का अनुरोध किया।




आसनसोल फ्रूट मर्चेंट एसोसिएशन के मोहम्मद इलियास ने कहा कि आसनसोल नगर निगम द्वारा आसनसोल के थोक बाजार को कालीपहाड़ी में स्थानांतरित करने के लिए वहां पर एक मार्केट बनाया गया है। लेकिन वहां पर कम दुकानें बनाई गई हैं । जिस कारण आसनसोल बाजार के सभी थोक दुकानदारों को वहां पर जगह नहीं दी जा सकती । वहीं आसनसोल नगर निगम में जिन दुकानदारों की सूची दी गई है। उसमें भी काफी विसंगतियां है। उन्होंने कहा कि आसनसोल बाजार के थोक बाजार के सदस्यों में से ही कुछ सदस्यों द्वारा एक और सूची प्रदान की गई है। इसके कारण विवाद की स्थिति पैदा हुई है।
उन्होंने कहा कि आसनसोल नगर निगम द्वारा ट्रेड लाइसेंस दिया गया है । ऐसे ही थोक दुकानदारों की सूची आसनसोल नगर निगम को प्रदान की गई है। काली पहाड़ी में होलसेल मार्केट प्रदान करने से पहले दोनों सूचियों की अच्छी तरह से जांच की जाए और जो सही हो। उन्हीं को यह दुकान दी जाए ।उन्होंने आरोप लगाया कि अन्य सदस्यों द्वारा जो दूसरी सूची दी गई है। उसमें जानबूझकर कुछ दुकानदारों के नाम काट दिए गए हैं । मेयर बिधान उपाध्याय ने कहा कि आसनसोल शहर को सुंदर बनाने के लिए बाजार के होलसेल मार्केट को काली पहाड़ी में स्थानांतरित किया जाएगा । वहां पर जितनी दुकानें बनाई गई हैं। वह पर्याप्त नहीं है इसी को लेकर आसनसोल फ्रूट मर्चेंट एसोसिएशन के कुछ सदस्यों ने उनसे मुलाकात की और अपनी परेशानियों को बताया । दुर्गापूजा की छुट्टियों के बाद इस विषय पर ध्यान दिया जाएगा । जो सही मायने में कालीपहाड़ी में दुकान पानी के हकदार हैं उनको वह दुकान दी जाएगी।