Asansol – Durgapur में पंडालों का उद्घाटन
बंगाल मिरर, आसनसोल : Asansol – Durgapur में पंडालों का उद्घाटन। तृतीया को ही आसनसोल – दुर्गापुर में विभिन्न बड़े दुर्गापूजा पंडालों का उद्घाटन कर दिया गया। राज्य के कानून एवं श्रम मंत्री मलय घटक, पंचायत मंत्री डा. प्रदीप मजूमदार, विधायक नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती ने दुर्गापुर के फूलझड़औकमार्कोनी दक्षिण पल्ली के भव्य पूजा का उद्घाटन किया।
आसनसोल के धेमोमेन कोलियरी दुर्गा पजा पंडाल का उद्घाटन मंगलवार को ईसीएल के तकनीकी निदेशक नीलाद्री राय एवं उनकी पत्नी ने फीता काटकर किया। इस मौके पर सोदपुर एरिया के महाप्रबंधक अमितांजन नंदी, पूर्व पार्षद रोहित नोनियां, पार्षद संजय नोनिया, कमेटी के अध्यक्ष आर एन तिवारी, सचिव शांतनु चक्रवर्ती, बीएमएस के मृत्युंजय सिंह, धनंजय पांडेय, इंटक के पजय मसीह के अलावा एरिया और कोलयरीजेसीसी के सदस्य और कई वार्डो के पार्षद उपस्थित थे। इस दौरान आदिवासी महिलाओं के द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया। वहीं न्यू अपर चेलीडांगा में पंडाल का उद्घाटन स्वामी सोमात्मानंद एवं सचिन राय ने संयुक्त रूप से किया।