ASANSOL

Asansol में Carnival की तैयारी जोर-शोर से, मंत्री ने बैठक कर किया निरीक्षण

बंगाल मिरर, आसानसोल : इस साल पश्चिम बर्धमान जिले में दो जगह पर दुर्गा पूजा के बाद राज्य सरकार द्वारा आयोजित कार्निवाल का आयोजन किया जाएगा दुर्गापुर में और इसके साथ आसनसोल में भी कार्निवाल का आयोजन होगा इसे लेकर आज आसनसोल में एक उच्च स्तरीय प्रशासनिक बैठक हुई। इस बैठक मेंमंत्री मलय घटक, पश्चिम वर्दमान जिला शासक एस पोन्नाबलम आसनसोल नगर निगम के डिप्टी मेयर अभिजीत घटक , मेयर परिषद सदस्य गुरदास चटर्जी, बोरो अध्यक्ष अनिमेष दास, डीसीपी कुलदीप एस एस सहित तमाम प्रशासनिक उच्च अधिकारी मौजूद थे।

यहां पर यह फैसला हुआ की 26 अक्टूबर को बीएनआर से भगत सिंह मोड तक दुर्गा पूजा कार्निवल का आयोजन किया जाएगा इसके बाद एक उच्च स्तरीय प्रशासनिक टीम ने उस इलाके का दौरा किया इस बारे में मंत्री मलय घटक ने कहा कि 26 तारीख को आसनसोल में पहली बार दुर्गा पूजा के बाद कार्निवाल का आयोजन किया जाएगा इसे लेकर आज आसनसोल सर्किट हाउस में एक उच्च स्तरीय प्रशासनिक बैठक हुई इसके बाद उस जगह का जायजा लिया गया जहां पर पूजा कार्निवल का आयोजन होगा

वहीं पश्चिम बर्दवान जिला शासक ने कहा कि आसनसोल में पहली बार पूजा कार्निवल का आयोजन होगा इसे लेकर आज उच्च स्तरीय प्रशासनिक बैठक हुई इसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों की एक टीम ने उस क्षेत्र का जायजा लिया जहां पर इस कार्निवल का आयोजन 26 तारीख को होगा उन्होंने कहा कि सब कुछ सुचारू ढंग से संपन्न करने के लिए आज की बैठक में विस्तृत चर्चा हुई जहां पर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ पूजा कमेटी के सदस्य भी उपस्थित थे उन सभी को कार्निवल के बारे में बताया गया उन्होंने कहा कि इस कार्निवल के आयोजन में सभी की हिस्सेदारी जरूरी है उन्होंने आसनसोल के लोगों से अपील की की 26 तारीख को वह इस कार्निवल को देखने जरूर आए ।

वहीं अभिजीत घटक ने भी इस कार्निवल को लेकर उत्साह व्यक्त करते हुए कहा कि आसनसोल में इस कार्निवल का आयोजन पहली बार किया जा रहा है उन्होंने कहा कि इस कार्निवल में तकरीबन 14 से 15 पूजा कमेटीयां हिस्सा लेंगी उन्होंने सभी पूजा कमेटी में सदस्यों से एक तरह का परिधान पहनने की अपील की ताकि बंगाल की सांस्कृतिक धरोहर को दर्शाया जा सके

Leave a Reply