ASANSOL

Asansol – Burnpur आधा दर्जन पंडालों का मंत्री ने किया उद्घाटन, दर्जन भर का होगा आज

बंगाल मिरर, एस सिंह, आसनसोल : ( Asansol News In Hindi )  आसनसोल और बर्नपुर के विभिन्न हिस्सों में कल शाम Asansol –  आधा दर्जन पंडालों का राज्य के श्रम व कानून मंत्री मलय घटक ने उद्घाटन किया। वहीं जिले के विभिन्न हिस्सों दर्जन भर का  आज उद्घाटन करेंगे।नेताजी स्पोर्टिंग क्लब मस्जिद रोड बर्नपुर में उद्घाटन और दीप प्रज्वलन  मंत्री मलय घटक  द्वारा किया गया और उपस्थित गणमान्य लोगों में पार्षद अशोक रुद्र, गुरमीत सिंह, क्लब के अध्यक्ष नरेश अग्रवाल, शंकर शर्मा , सुरजीत सिंह मक्कड़, नवल अग्रवाल, शेरू सिंह, संभु अग्रवाल, सोमनाथ चटराज ,प्रबीर धर, दीपक तोदी और क्लब के अमित सिंह शामिल थे  मंत्री ने कल्याणपुर स्कीम दो, कल्याणपुर के सेक्टर, आसनसोल रवीन्द्रनगर उन्नयन समिति, राधानगर रोड एथलेटिक क्लब के पंडालों को भी उद्घाटन किया।

 आसनसोल चांदमारी सार्वजनिक दुर्गापूजा का उद्घाटन बुधवार देर शाम राज्य के श्रम कानून मंत्री मलय घटक ने किया। मौके पर महिलाओं के बीच 150 साड़ी का वितरण किया गया।  इस मौके पर आसनसोल नगर निगम के एमआसी गुरुदास चटर्जी, बोरो पांच के चेयरमैन अनिमेष दास, पार्षद अर्जुन मांझी पूर्व पार्षद कविता यादव फरीदा नाज, दुर्गापूजा कमेटी के सचि बंटी चक्रवर्ती, वार्ड अध्यक्ष शंभू सिंह, संजय प्रसाद आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply