ECL खदान में हादसा, माइनिंग सरदार की मौत
बंगाल मिरर, अंडाल : ECL खदान में हादसा, माइनिंग सरदार की मौत। दुर्गापुर के अंडाल केंदा क्षेत्र अंतर्गत बहुला नॉर्थ जामबाद कोलियरी में कोलियरी की चाल गिरने के बाद तीन ईसीएल कर्मियों को गंभीर हालत में पहले केंदा इलाके के छोरा अस्पताल में भर्ती कराया गया । बाद में हालत बिगड़ने पर दुर्गापुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया । जहां घायल माइनिंग सरदार की मौत हो गई। मृतक का नाम शारदा चरण मोहंती है।




स्थानीय श्रमिक संगठनों की शिकायत है कि ईसीएल की लापरवाही के कारण इस तरह की घटनाएं बार-बार हो रहीं है और सबसे आश्चर्य की बात यह है कि अपनी जान हथेली पर लेकर खदान में घुसे थे लेकिन खदान के अंदर कोई स्ट्रेचर नहीं थी। श्रमिकों ने अधिकारियों का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया। बाद में मौके पर बहुला फांड़ि की पुलिस पंहुच गई।