Burnpur अखाड़ा कमेटियों द्वारा पगड़ी वितरण
बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर : बर्नपुर वैगन कॉलोनी महावीर दल अखाड़ा का पगड़ी वितरण समारोह आज आयोजित किया गया। यहां मुख्य अतिथि के तौर पर राज्य के श्रम व कानून मंत्री मलय घटक उपस्थित हुए। इस अवसर पर पवन गुटगुटिया रॉकेट ,तरूण मिश्रा, अभिक गोस्वामी, गौरी शंकर सिंह, राजेश सिंह ,ओम प्रकाश सिंह, पार्षद अशोक रुद्र , आसनसोल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सह बोरो चेयरमैन राजेश तिवारी, रामबांध हाई स्कूल के प्रधानाध्यपक शैलेन्द्र सिंह, हरेराम सिंहप्रबीर धरउत्पल सेन, बलबीर सिंह, मुन्ना यादव अखाड़ा अध्यक्ष अमित पाठक, सचिव हृदय चौबे, मुन्ना यादव, बालेश्वर यादव ,अमिताभ श्रीवास्तव, दीपक तोदी अजय सिंह मौजूद रहे
वहीं शांति नगर जोड़ा शिव मंदिर में भी पगड़ी बितरण समारोह भी हुआ। जहां बिनोद यादव, सैय्यद इकबाल, हरजीत सिंह, कन्हैया यादव, बिजय सिं,ह मुकेश अग्रवाल, धर्मबीर सावस प्रेम सिंह राजीव सिंह मौजूद रहे।