ASANSOL-BURNPUR

SAIL BONUS 17500 कम मिलने के बाद NJCS नेताओं को भेज रहे 1-1 एक रुपये

कम बोनस मिलने से सेल के करीब 50 हजार कर्मियों में है जबरदस्त आक्रोश

बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर : SAIL BONUS 17500 कम मिलने के बाद NJCS नेताओं को भेज रहे 1-1 एक रुपये। सेल के करीब 50 हजार कर्मियों को पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष 17500 रुपये कम बोनस मिला है। वहीं बोनस कम मिलने से कर्मियों में जबरदस्त आक्रोश है। कर्मी प्रबंधन से लेकर यूनियन नेताओं को भी सोशल मीडिया पर लताड़ रहे हैं। इसके साथ ही कर्मियों ने एक अनोखा विरोध शुरू कर दिया है। एनजेसीएस में शामिल यूनियन नेताओं के खाते में यूपीआई के माध्यम से कर्मी एक-एक रुपये भेजकर प्रतिवाद जता रहे हैं।

source meta

कर्मियों द्वारा नेताओं के यूपीआई आईडी को सोशल मीडिया पर शेयर कर घटिया बोनस के लिए नेताओं को एक-एक रूपये भेजने को कहा जा रहा है। गौरतलब है कि सेल के बोनस को लेकर  बीते 17 अक्टूबर को एनजेसीएस बैठक हुईथी। लेकिन इसमेंबोनस को लेकर सहमति नहीं बनी थी प्रबंधन 23000 हजार रुपये देने को ही राजी था। वहीं यूनियन नेताओं का दावा है कि वह लोग 40500 से अधिक मांग रहे थे। लेकिन अचानक बीते 20 अक्टूबर को प्रबंधन द्वारा 23 हजार रुपये कर्मिंयों तथा 18500 रुपये प्रशिक्षुओं के लिए बोनस देने का निर्देश जारी कर दिया। वहीं देर रात कर्मियों के खाते में राशि भेज भी दी गई। जिसके बाद से ही कर्मी भड़के हुए है। वह लोग यूनियनों का विकल्प तलाशने ती मुहिम चलाने के साथ ही हड़ताल का आह्वान कर रहे हैं।

Leave a Reply