Asansol : विजयादशमी पर निकला अखाड़ा, हैरतअंगेज करतब,आकर्षक झांकियां
बंगाल मिरर, आसनसोल :( Asansol News In Hindi ) विजया दशमी के अवसर पर आसनसोल में मंगलवार की शाम महावीर
अखाड़ा विभिन्न क्षेत्रों से निकाला गया। कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्णढंग से शिल्पांचल में विजय दशमी का त्यौहार संपन्न हुआ। आसनसोल जीटी रोड
पर शहर के विभिन्न इलाकों से आया अखाड़ा पहुंचे। जीटी रोड पर अखाड़ा कमेटी के खिलाड़ियों ने हैरतअंगेज करतब भी दिखाएं। युवकों के साथ
युवतियों ने भी करतब दिखायें।
श्रद्धालुों की सुविधा कि लिए
आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस, टीएमसी नार्थ ब्लाक एवं आसनसोल बाजार कमेटी, जिला
टीएमसी, आसनसोल साउथ ब्लाक कांग्रेस, प्रोग्रेसिव एकता मंच, भाजपा,
विहिप, आसनसोल सब्जी बाजार कमेटी, आसनसोल महावीर स्थान दुर्गापूजा व
अखाड़ा कमेटी, मारवाड़ी युवा मंच, समेत विभिन्न संगठनों ने शिविर लगाएं।
यहां राज्य के श्रम व कानून मंत्री मलय घटक, टीएमसी प्रदेश सचिव वी.
शिवदासन दासू, आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, उपमेयर अभिजीत घटक, वसीम उल हक, महावीर स्थान सेवा समिति के सचिव अरुण शर्मा, बाजार कमेटी की ओर से पिन्टू गुप्ता, मनोज शर्मा भाजपा नेता शंकर चौधरी समेत
बड़ी संख्या में लोग खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए मौजूद थे।
- एसडीओ ने किया आंगनबाड़ी केंद्रों का दौरा
- দূর্গাপুরে ন্যাপথলিন কারখানায় আগুন, ঝলসে জখম এক কর্মী
- Asansol से गुजरनेवाली लंबी दूरी के 15 जोड़ी ट्रेनों में 4 सेकंड क्लास कोच
- भू माफियाओं, दलालों के गिरोह पर कार्रवाई को लेकर राज्य भर में कांग्रेस का प्रदर्शन
- ADDITIONAL GENERAL SECOND CLASS COACHES ATTACHED WITH POPULAR LONG DISTANCE TRAINS TO MEET THE NEED OF THE COMMON PASSENGERS