ASANSOL

Asansol बाजार कमेटी ने अखाड़ा कमेटियों किया पुरस्कृत

बंगाल मिरर, आसनसोल :: Asansol बाजार कमेटी ने अखाड़ा कमेटियों किया पुरस्कृत । आसनसोल में जीटी रोड पर विजयदशमी के उपलक्ष में विभिन्न अखाड़ा कमेटियों ने भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया इस दौरान हैरतअंगेज खेल भी दिखाए गए आसनसोल बाजार कमेटी की ओर से लगाए गए कैंप में सेवा के साथ-साथ बेहतर प्रदर्शन करने वालों को पुरस्कृत किया गया

बाजार कमेटी ने बुद्धा राजपाड़ा को पहला पुरस्कार, दूसरा पुरस्कार चेलिडंगाल आसनसोल, इस्माइल कोड़ापाड़ा को  तीसरा पुरस्कार दिया गया और विशेष पुरस्कार बुद्धा आठ नंबर अखाड़ा को दिया गया। इस अवसर पर मंत्री मलय घटक, चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, उप मेयर अभिजीत घटक, वसीम उल हक, बोरो चेयरमैन राजेश तिवारीपार्षद फनसबी आलिया, हसरतउल्लाह, पूर्व पार्षद कविता यादव, बाजार कमेटी के पिंटू गुप्ता, मनोज शर्मा, राजेश सिंह, रिंकू गुप्ता, राहुल गुप्ता, दिनेश कुमार, सुगैर आलम, अभिषेक साव, दीपक कुमार, नगेंद्र यादव, करण कुमार ,संतोष कुमार, नदीम, संदीप चौधरी, उमेश यादव,  मुन्ना बर्मन, मोहन गुप्ता, दिल्लू भगक, चीकू रजक, उदय गुप्ता, आदि मौजूद थे

Leave a Reply