ASANSOL

IRCTC 2 हजार रुपये रोजाना से भी कम में करायेगा दक्षिण भारत की यात्रा

भारत गौरव ट्रेन में बिहार, झारखंड, बंगाल और ओडिशा के विभिन्न स्टेशनों से कर सकते हैं यात्रा

बंगाल मिरर, आसनसोल :  भारतीय रेलवे के भारत गौरव ट्रेन परियोजना के अंतर्गत समय-समय पर आईआरसीटीसी द्वारा टूरिस्ट ट्रेन चलाया जाता है इसी क्रम में आईआरसीटीसी के पूर्वांचल कार्यालय द्वारा स्वदेश यात्रा विशेष टूरिस्ट ट्रेन की शुरुआत की जा रही है यह ट्रेन पर्यटकों को दक्षिण भारत के विभिन्न पर्यटन स्थलों की सैर कराएगी। यह ट्रेन 11 दिसंबर को मालदा से खुलेगी और तिरुपति, मदुरई, रामेश्वरम कन्याकुमारी, मल्लिकार्जुन ,त्रिवेंद्रम के धार्मिक पर्यटन स्थलों की सैर करा कर 22 तारीख को अपनी यात्रा समाप्त करेगी। यानि प्रतिदिन 2 हजार रुपये से भी कम खर्च में लोग दक्षिण भारत के प्रमुख तीर्थ स्थलों की यात्रा कर सकेंगे। इस ट्रेन में बिहार, झारखंड, बंगाल और ओडिशा के लोग यात्रा कर सकते हैं।

 12 दिन और 11 रातों के इस सफर के दौरान यात्री मालदा मालदा टाउन न्यू फरक्का पाकुड़ रामपुरहाट दुमका हंसडीहा भागलपुर सुल्तानगंज जमालपुर किउल जमुई झाझा जसीडीह जामताड़ा चितरंजन कुल्टी धनबाद बोकारो रांची राउरकेला झारसुगुड़ा संबलपुर से भी ट्रेन पर चढ़ और उतर सकते हैं । इस विशेष टूरिस्ट ट्रेन के यात्रियों के लिए इकोनामी स्लीपर स्टैंडर्ड 3 एसी तथा कंफर्ट 3 एसी में यात्रा करने की सुविधा उपलब्ध रहेगी कंफर्ट 3 एसी के यात्रियों के लिए ट्रेन टूरिस्ट बस तथा होटल रूम सभी एसी होंगे जबकि अन्य दो श्रेणियां के यात्रियों के लिए यह नॉन एसी सुविधाएं होगी । इकोनामी स्लीपर के यात्रियों के लिए हर एक यात्री के लिए 22750 खर्च करने होंगे वहीं स्टैंडर्ड 3 एसी के यात्रियों को हर एक यात्री के लिए 36100 और कंफर्ट 3 एसी के यात्रियों के लिए हर एक यात्री को 39500 खर्च करने होंगे ।

 इसे लेकर  आईआरसीटीसी की तरफ से आसनसोल रेलवे स्टेशन के एक नंबर प्लेटफार्म पर आईआरसीटीसी के कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन किया गया जहां आईआरसीटीसी के कोलकाता कार्यालय के आईआरसीटीसी के टूरिज्म एसोसिएट अमित मौईत्रा ने उपरोक्त जानकारियां दें इस मौके पर उनके साथ आईआरसीटीसी की आसनसोल विभाग की चीफ सुपरवाइजर चंद्रप्रभा तथा सुपरवाइजर श्रवण भी उपस्थित थे 

उन्होंने बताया कि यात्रियों को बीमा की भी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी इसके अलावा तीन वक्त का भोजन चिकित्सक की सुविधा भी ट्रेन में उपलब्ध रहेगी वही सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी पुख्ता इंतजाम किया जाएगा ताकि किसी भी यात्री को यात्रा के दौरान सुविधा न हो अमित मोईत्रा ने बताया कि आईआरसीटीसी के वेबसाइट पर जाकर कोई भी इस ट्रेन के लिए बुकिंग कर सकता है इसके अलावा 8595 938067  नंबर पर कोई भी 24 घंटे बुकिंग कर सकता है उन्होंने कहा कि भारत गौरव परियोजना के तहत आईआरसीटीसी की तरफ से यह नौंवा टूर होगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *