ASANSOL

Asansol : अहले अवाम ने फिलिस्तीन के समर्थन में निकाली विशाल रैली

बंगाल मिरर, आसनसोल : अपना – अपना कब्ज़ा ज़माने के लिये फिलिस्तीन और इजरायल के बिच छिड़ी जंग की आग पश्चिम बंगाल तक पहुँच चुकी है, अल -अक्सा मस्जिद को इजरायल से रक्षा करने व फिलिस्तीन के समर्थन मे 14 दिन पहले एआईएमआईएम पार्टी के जिला अध्यक्ष दानिश अजीज ने अहले अवाम के बैनर तले एक रैली निकालकर फिलिस्तीन के समर्थन मे इजरायल के खिलाफ आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमीशनरेट कार्यालय मे एक ज्ञापन देने वाले थे उससे पहले ही आसनसोल साऊथ थाना व साऊथ पुलिस फाड़ी ने उनको अपने हिरासत मे ले लिया जिसके बाद वह दूसरी बार अहले अवाम के बैनर तले शुक्रवार को जुम्मे की नमाज अदा करने के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों को लेकर एल विशाल रैली का आयोजन कर रबिन्द्र भवन से डीएम कार्यालय करीब दो किलोमीटर तक पैदल रैली निकाली ।

इस रैली मे फिलिस्तीन के समर्थन मे फिलिस्तीन जिंदाबाद के नारे भी लगाए इसके आलावा उन्होंने फिलिस्तीन के झंडे भी लहराए रैली मे शामिल कई लोगों को उनके गालों पर फिलिस्तीन के झंडे के स्टिकर भी लगे देखे गए, साथ मे उन्होंने भारत का तिरंगा लहराते और हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हुए दानिश अजीज ने कहा की भारत सरकार और पश्चिम बंगाल सरकार फिलिस्तीन का समर्थन करे उनके साथ खड़ा रहे अल -अक्सा मस्जिद को बचाने मे उनकी मदद करें ना की अमेरिका का समर्थन करें क्योंकी अमेरिका इजरायल का समर्थन कर रहा है,

दानिश ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की इजरायल के समर्थन मे की गई ट्विट से मुस्लिम समुदाय काफी आहत हुआ है उनके दिलों को दुख पहुँचा है, दानिश ने कहा वह इस रैली की माध्यम से पश्चिम बंगाल ही नही बल्कि हमारे देश की मोदी सरकार से यह कहना चाह रहे हैं की वह फिलिस्तीन के समर्थन मे खड़े हों अल -अक्सा मस्जिद को बचाने मे उनकी मदद करें

Leave a Reply