ASANSOL

Asansol को विकसित किये बिना बंगाल का विकास संभव नहीं : जितेन्द्र तिवारी

250 महिलाओं के बीच साड़ियां बांटी गई

बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asansol News In Hindi )  आज आसनसोल के जीटी रोड स्थित गोधुलि काली मंदिर  में गोधूलि काली मंदिर कमेटी द्वारा दीपावली तथा छठ त्यौहार को देखते हुए तकरीबन ढाई सौ महिलाओं के बीच साड़ियां बांटी गई । इस मौके परविशेष अतिथि के रूप में  आसनसोल  के पूर्व मेयर तथा भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी  उपस्थित थे गोधूली काली पूजा कमेटी द्वारा उनको गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया 

इस मौके पर जितेंद्र तिवारी ने गोधूलि काली पूजा कमेटी के सदस्यों की सराहना की उन्होंने कहा कि जिस तरह से इस कमेटी के सदस्यों द्वारा हर समय सामाजिक कार्य किए जाते हैं वह बेहद सराहनीय है उन्होंने कहा कि इससे पहले भी इस कमेटी के सदस्यों द्वारा विभिन्न सामाजिक कार्य किए गए हैं उस समय भी वह उनके साथ मौजूद थे और आज भी त्योहार के इस मौसम में इस उल्लेखनीय कार्य के दौरान उनके साथ रहकर वह खुद को भाग्यशाली महसूस कर रहे हैं उ

न्होंने कहा कि जिन महिलाओं को आज साड़ियां प्रदान की जा रही है उनको भी धन्यवाद कि वह गोधूली काली पूजा कमेटी के सदस्यों के आह्वान पर हमेशा आती हैं क्योंकि वह इस कमेटी के सदस्यों को अपने परिवार के रूप में मानती हैं यही वजह है कि हर समय वह उनके कार्यक्रमों में शिरकत करती हैं इसके उपरांत जितेंद्र तिवारी ने खुद कई महिलाओं को अपने हाथों से साड़ियां प्रदान की। इस दौरान उन्होंने कहा कि आसनसोल के विकास के बिना बंगाल का विकास नहीं होता है। बंगाल के विकास के लिए आसनसोल को विकसित करना जरूरी है।

Leave a Reply